Taj Mahal Reopens: आज से खुला आगरा का ताज महल, पर्यटकों को करना होगा इन नियमों का पालन
आगरा का ताजमहल फिर खुला, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

COVID-19 महामारी के मद्देनजर देश भर में लोगों को आकर्षित करने वाला प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल 17 मार्च को बंद कर दिया गया था. इसके कारण होटल बिजनेस पांच महीने से बंद था. जिसकी वजह से होटलों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. सरकार द्वारा 21 सितंबर से आम जनता के लिए ताजमहल और आगरा किले को फिर से खोलने के फैसले के बाद होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों के लिए तैयारी कर ली है. सरकार के इस फैसले से होटल व्यापरी बहुत ही खुश हैं. ताज महल और उसके साथ कुछ पर्यटक थल खुलने के बाद टूरिस्ट बिजनेस धीरे-धीरे पटरी पर आ जाएगा.

अब ताजमहल देखने वाले पर्यटकों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा. नए कानून के अनुसार ताज महल में एक दिन में सिर्फ पांच हजार और लाल किले में एक दिन ढाई हजार पर्यटकों को ही एंट्री मिलेगी. दोनों स्मारकों का बुकिंग काउंटर बंद रहेगा, लिए टिकट ऑनलाइन ही बुक करना होगा. एएसआई की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है.

देखें ट्वीट:

पर्यटकों को पार्किंग समेत सभी पेमेंट ऑनलाइन करने होंगे. मास्क और सोशल डीस्टेंसिंग अनिवार्य है. ताजमहल में स्थित मुमताज और शाहजहां के मुख्य मकबरे के पास एक बार में सिर्फ 5 लोग ही जा पाएंगे. ताजमहल में एंट्री से पहले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.