पहाड़ों की रानी 'ऊटी' है कपल्स के लिए फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इसकी खासियत
तमिलनाडु स्थित ऊटी एक ऐसा खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. अपने मनरोरम दृश्यों और खूबसूरती के लिए विख्यात ऊटी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. नवविवाहित कपल्स के लिए यह फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन्स में से एक है.
तमिलनाडु (Tamilnadu) स्थित ऊटी (Ooty) एक ऐसा खूबसूरत पर्यटन स्थल (Beautiful Tourist Destination) है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. अपने मनोरम दृश्यों और खूबसूरती के लिए विख्यात ऊटी को 'पहाड़ों की रानी' (Queen of the mountains) भी कहा जाता है. इस हिल स्टेशन (Hill Station) में दूर-दूर तक फैली हसीन वादियां, हरे-भरे पेड़ों की हरियाली यहां आने वाले पर्यटकों को सुकून पहुंचाती है. नीलगिरी पर्वतों की श्रृंखलाओं से घिरे ऊटी में ज्यादातर नवविवाहित कपल्स हनीमून (Honeymoon) मनाने के लिए आते हैं और कपल्स यहां से खूबसूरत यादें अपने साथ लेकर जाते हैं.
पहाड़ों की रानी ऊटी की खूबसूरती और खासियतों को जानने के बाद आप भी इस हिल स्टेशन पर कुछ सुकून भले लम्हें जरूर बिताना चाहेंगे. इसकी विशेषता है कि यहां जो एक बार आता है वो इसकी सुंदरता का इस कदर कायल हो जाता है कि उसे बार-बार यहीं आने का मन करता है. यह भी पढ़ें: रोमांटिक वेकेशन के लिए मशरहूर हैं ये डेस्टिनेशन, इन खूबसूरत जगहों पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जरूर जाएं
प्रकृति प्रेमियों के लिए है स्वर्ग
तमिलनाडु स्थित ऊटी यानी उटकमंडलम अपनी खासियतों के कारण दुनिया भर में मशहूर है. समुद्र सतह से करीब 7,440 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस पर्यटन स्थल पर जहां तक नजर जाती है वहां तक सिर्फ हरियाली ही हरियाली नजर आती है. यहां स्थित चाय के बागान, विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.
यहां कई ऐसी जगहें हैं जिनका दीदार किए बिना आपकी यात्रा पूरी नहीं होगी. जी हां, यहां स्थित डोडाबेट्टा पीक, लैम्ब्स रॉक, कोडानाडू व्यू पॉइंट, बोटेनिकल गार्डन, नीलगिरी माउंटेन, चर्च, सड़कें इत्यादि आपका मन मोह लेंगे.
नीलगिरी पर्वत
नीलगिरी पर्वत की गोद में स्थित ऊटी की खूबसूरती को करीब से निहारने के लिए हर साल भारी तादात में नवविवाहित कपल्स और पर्यटक आते हैं. यहां साल भर मौसम सुहाना ही बना रहता है, इसलिए आप किसी भी मौसम में यहां की सैर कर सकते हैं.
वनस्पति उद्यान
अगर आप प्रकृति की गोद में सुकून भरे पल अपने साथी के साथ गुजारना चाहते हैं तो वनस्पति उद्यान जरूर जाएं. इस उद्यान की स्थापना सन 1847 में की गई थी, जिसकी देखभाल बागवानी विभाग करता है. यहां आपको पेड़-पौधों की 650 से भी ज्यादा प्रजातियां देखने को मिलेंगी.
ऊटी झील
ऊटी पहुंचे और यहां की झील में नौका विहार नहीं किया तो क्या किया? जी हां, ऊटी झील में नौका विहार का आनंद ही कुछ और है. यहां आप नौका विहार के साथ-साथ मछली पकड़ने का शौक भी पूरा कर सकते हैं. बता दें कि इस झील का निर्माण 1825 में कराया गया था.
डोडाबेट्टा
डोडाबेट्टा यहां की सबसे ऊंची चोटी है जो समुद्र तल से 2623 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. डोडाबेट्टा ऊटी से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां चीड़ के पेड़ काफी मात्रा में पाए जाते हैं और इसके आसपास देखने लायक कई मनमोहक चीजें भी हैं. यह भी पढ़ें: जन्नत में होने का एहसास दिलाते हैं दक्षिण भारत के ये टूरिस्ट प्लेस, यहां के मनमोहक नजारे मोह लेंगे आपका मन
कैसे पहुंचे?
अगर आप हवाई यात्रा के जरिए ऊटी जाना चाहते हैं तो आपको कोयंबटूर एयरपोर्ट उतरना होगा, जो यहां से 100 किलोमीटर दूर है. सड़क मार्ग के जरिए ऊटी जाने के लिए उदगमंडलम रेलवे स्टेशन उतरना होगा, जबकि सड़क मार्ग के जरिए राज्य राजमार्ग 17 से मड्डुर और मैसूर होते हुए बांदीपुर के मदुमलाई रिजर्व पहुंचना होगा, यहां से ऊटी की दूरी 67 किलोमीटर है.