नए साल का पहला महीना आमतौर पर काफी सर्द होता है, ऐसे में अधिकांश लोग कहीं घूमने जाने की बजाय अपनी रजाई के भीतर रहना ज्यादा पसंद करते हैं. भले ही सर्दियों का मौसम (Winters) बहुत सुहाना लगता है, लेकिन यह भी सच है कि लगातार गिरते तापमान के कारण लोगों की परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो सर्दियों में मौसम की बर्फबारी (Snowfall) का आनंद उठाने के लिए अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ सैर-सपाटे (Travel) पर निकल जाते हैं. वैसे भी गर्मियों और बरसात के मौसम में कहीं घूमने का इतना ज्यादा मजा नहीं आता है, जितना की सर्दियों के मौसम में. आमतौर पर मकर संक्रांति के बाद से मौसम में परिवर्तन आना शुरू हो जाता है और ठंड कम होने लगती है, इसलिए फरवरी (February) के महीने में किसी खूबसूरत पर्यटन स्थल (Beautiful Destinations) का दीदार करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
अगर आप फरवरी के महीने में अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ कहीं वेकेशन एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं भारत के उन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स के बारे में, जहां फरवरी महीने में घूमना आपके वेकेशन को यादगार बना सकता है और सबसे खास बात तो यह है कि कम बजट में ही आप यहां सैर-सपाटे का भरपूर लुत्फ भी उठा सकते हैं.
1- कच्छ का रण, गुजरात
गुजरात की यात्रा कच्छ के बिना अधूरी मानी जाती है और जब आप फरवरी महीने में वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो कच्छ का रण आपको जरूर देखना चाहिए. यहां सफेद रेत के मैदान में लगे हुए कैंप आपको फरवरी की सर्द रातों में सुकून पहुंचाने के साथ आपका मन भी मोह लेंगे. इस महीने में आप कच्छ महोत्सव का हिस्सा भी बन सकते हैं. माना जाता है कि कच्छ प्राचीन सिंधु संस्कृति का हिस्सा है, यही वजह है कि हर साल कच्छ महोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी आते हैं. यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के औली में बर्फबारी का नजारा होता है जन्नत जैसा, यहां बनाएं अपने विंटर वेकेशन को यादगार
2- नीमराणा, राजस्थान
यूं तो राजस्थान में घूमने के लिए खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर आप फरवरी में राजस्थान का दीदार करना चाहते हैं तो नीमराणा आपका इंतजार कर रहा है. नीमराणा घूमने का असली आनंद फरवरी महीने में ही आता है. यहां स्थित ऐतिहासिक किला, खूबसूरत झील, वैली, वाइल्ड लाइफ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
3- आगरा, उत्तर प्रदेश
दुनिया के सात अजूबों में शुमार आगरा के ताजमहल का दीदार करने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी भारी तादाद में सैलानी आते हैं. हालांकि फरवरी महीने में आगरा में वेकेशन एन्जॉय करना आपके लिए यादगार हो सकता है. दरअसल, फरवरी में आगरा में ताज महोत्सव का आयोजन किया जाता है. ताज महोत्सव के अलावा आप मेहताब बाग में भी घूम सकते हैं.
4- वाराणसी, उत्तर प्रदेश
भगवान शिव की पावन नगरी काशी यानी वाराणसी में वैसे तो आप किसी भी मौसम या किसी भी महीने में जा सकते हैं, लेकिन यहां घूमने का असली मजा फरवरी महीने में आता है. अगर आप आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी का दीदार करना चाहते हैं तो वाराणसी जरूर जाएं. अगर आप फरवरी के तीसरे हफ्ते में वाराणसी जाने की योजना बना रहे हैं तो बारह ज्योतिर्लिंगों में शुमार काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाकर अपनी यात्रा को सफल बनाएं.
5- शिमला, हिमाचल प्रदेश
सर्दियों के मौसम में स्नोफॉल का दिलकश नजारा देखने और उसका लुत्फ उठाने के लिए अधिकांश सैलानी हिमाचल प्रदेश के शिमला का रूख करते हैं. अगर आप भी बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अभी भी देर नहीं हुई है, क्योंकि जनवरी के आखिर और फरवरी महीने में भी आप स्नोफॉल का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा आप यहां की खूबसूरत वादियों, पहाड़ों और शिमला के चर्च का भी दीदार कर सकते हैं.
6- गोवा
गोवा में देश और दुनिया भर से सैलानी अपने वेकेशन को यादगार बनाने के लिए आते हैं. हालांकि गर्मी के मौसम में गोवा में ज्यादा गर्मी होती है, जिसके चलते आपको दिक्कत भी हो सकती है. अगर आप भीड़-भाड़ से दूर रहकर गोवा की खूबसूरती को निहारना चाहते हैं तो फरवरी का महीना इसके लिए सबसे बेस्ट है, क्योंकि इस महीने ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं होती है. दरअसल, क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए गोवा आए अधिकांश पर्यटक लौट चुके होते हैं, ऐसे में आप अपना वेकेशन शांति से गोवा में एन्जॉय कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: सर्दियों में बना रहे हैं वेकेशन का प्लान तो भारत के ये डेस्टिनेशन हैं बेस्ट, आपका मन मोह लेंगी इनकी सुंदरता
7- कुर्ग, कर्नाटक
दक्षिण भारत के कर्नाटक स्थित कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां घूमने के लिए जनवरी-फरवरी का महीना सबसे बेहतर होता है. इस दौरान कुर्ग में चाय और मसालों के बागान शबाब पर होते हैं, जिसके कारण यहां की वादियों में चाय और मसालों की सुगंध फैल जाती है. अगर आप गोल्फ खेलने के शौकीन हैं तो यहां आप अपने इस शौक को भी पूरा कर सकते हैं.
बहरहाल, अगर आपने जनवरी का महीना यूं ही बिता दिया है तो फरवरी महीने में घूमने का प्लान जरूर बनाएं. आप इन जगहों पर अपने बजट के हिसाब से वेकेशन प्लान कर सकते हैं और सुहाने मौसम में सैर-सपाटे का लुत्फ उठाते हुए इस वेकेशन को यादगार बना सकते हैं.