मानसून में करें महाबलेश्वर का दीदार, बारिश में यहां की सुंदरता करती है पर्यटकों को आकर्षित

अगर आप बारिश के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए महाराष्ट्र में किसी मानसून डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो महाबलेश्वर आकर आपकी तलाश खत्म हो सकती है. बारिश के मौसम में इस पर्यटन स्थल की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं और इसकी खूबसूरती पर्यटकों यहां आने पर मजबूर कर देती है.

महाबलेश्वर (Photo Credits: Facebook)

वेस्टर्न घाट (Western Ghat) में स्थित महाबलेश्वर (Mahabaleshwar) महाराष्ट्र (Maharashtra) का सबसे फेमस हिल स्टेशन (Hill Station) है. यह हिल स्टेशन महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों में रहने वाले लोगों के बीच हरियाली, खूबसूरत पहाड़, झरने, स्ट्रॉबेरी की खेती और अपनी प्राकृतिक सुंदरता (Natural Beauty)  के लिए मशहूर है. समुद्र तल से करीब 1372 मीटर की ऊंचाई पर स्थित महाबलेश्वर ब्रिटिशों के शासन काल में बॉम्बे प्रेसीडेंसी की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी. यहां की हरियाली और मनमोहक नजारे पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं, लेकिन बारिश के मौसम (Rainy Season) में यहां वेकेशन मनाने का आनंद ही कुछ और होता है, क्योंकि मानसून (Monsoon) में इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं.

महाबलेश्वर मुंबई से 64 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में और सातारा नगर के पश्चिम-उत्तर में पश्चिमी घाट की सहयाद्रि पहाड़ियों में 1,438 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसकी ऊंची पहाड़ियों की ढलान से तटीय कोंकण का नजारा देखते ही बनता है. अगर आप बारिश के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए किसी अच्छे डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए महाबलेश्वर से बेहतर कोई और विकल्प नहीं हो सकता है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मालशेज घाट पर बारिश का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे पर्यटक, 31 जुलाई तक आवाजाही पर लगी पाबंदी

देखने लायक जगहें-

ऊंची-ऊंची चोटियां, खौफ पैदा करने वाली घाटियां, दूर तक फैली हरियाली, खुशनुमा पर्वतीय हवाएं इस स्थान की विशेषताएं हैं. महाबलेश्वर में देखने लायक कई जगहें हैं और हर एक जगह की अपनी एक विशेषता बताई जाती है. महाबलेश्वर के बेबिंगटन पॉइंट की तरफ जाते हुए धूम नामक बांध पड़ता है जो रुकने के लिए एक अच्छा विकल्प है. यहां से आप पंचगंगा मंदिर जा सकते हैं, जहां कोयना, वैना, सावित्री, गायत्री और कृष्णा जैसी पांच नदियों का झरना है. यहां एक प्रसिद्ध मंदिर है भी है, जहां स्वयंभू लिंग स्थापित है.

महाबलेश्वर में देखने लायक लगभग 30 पॉइंट हैं, जिनमें एलाफिस्टन पॉइंट, माजोरी पॉइंट, सावित्री पॉइंट, आर्थर पॉइंट, विल्सन पॉइंट, हेलन पॉइंट, बॉम्बे पार्लर, लिंगमाता वाटरफॉल, वेन्ना लेक, पुराना महाबलेश्वर, भिलर टेबललैंड, मेहेर बाबा गुफाएं, कमलगर किला और हेरिसन फोली जैसी चीजें शामिल हैं. इसके अलावा महाबलेश्वर से सिर्फ 19 किलोमीटर दूर स्थित पंचगनी का दीदार भी आप कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र का यह बीच दिलाता है गोवा में होने का एहसास, कपल्स के लिए बेहद खास है ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन

कैसे पहुंचे?

महाबलेश्वर मुंबई से 247, पुणे से 120, औरंगाबाद से 348, पणजी से 430 किलोमीटर दूर है. यहां आप हवाई, सड़क और रेल मार्ग के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं.

हवाई मार्ग

महाबलेश्वर पहुंचने के लिए पुणे सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है, जो यहां से करीब 131 किलोमीटर दूर है. देश के प्रमुख शहरों से पुणे के लिए नियमित फ्लाइट्स आती हैं. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद बस या टैक्सी से महाबलेश्वर पहुंच सकते हैं.

रेल मार्ग

महाबलेश्वर पहुंचने के लिए वाथर रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है जो यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर है. मुंबई और पुणे से कई ट्रेनें वाथर रेलवे स्टेशन आती हैं. इस स्टेशन से टैक्सी या बस के जरिए यहां पहुंच सकते हैं. यह भी पढ़ें: मानसून में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो गोवा के ये शानदार डेस्टिनेशन आपको नहीं करेंगे निराश

सड़क मार्ग

महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नासिक, पंचगनी, सातारा, कोल्हापुर जैसे प्रमुख शहरों से महाबलेश्वर के लिए नियमित बस सेवाएं मौजूद हैं. इसके लिए महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की तरफ से भी बसें चलाई जाती हैं.

बहरहाल, अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और बारिश के मौसम का सही तरीके से आनंद उठाना चाहते हैं तो वीकेंड पर महाबलेश्वर का प्लान बना लीजिए और इस डेस्टिनेशन की खूबसूरत वादियों का करीब से दीदार कीजिए.

Share Now

\