डर्टी अंडरवेयर पहनने की है आदत तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये बीमारियां
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image: Pixabay)

अगर आप अंडरवियर (Underwear) या अंडरगार्मेंट्स (Undergarments) की साफ-सफाई को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो आपका यह लापरवाह रवैया सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है. दरअसल, अंडरवियर को अच्छे से न धोने के कारण उसमें हानिकारक बैक्टीरिया (Bacteria) पनपने लगते हैं. कई बार ज्यादा पसीना आने, धूप में घूमने की वजह से भी अंडरवियर में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. बावजूद इसके लोग घंटों तक पसीने से लथपथ और बैक्टीरिया वाले गंदे अंडरवियर को पहने रखते हैं. अगर आप भी अंडरवियर को लेकर इस तरह की लापरवाही बरतते हैं तो आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

आइए जानते हैं साफ अंडरवियर (Underwear) न पहनने के कारण आपको किस तरह की स्वास्थ्य समस्याएं (Health Problems) हो सकती हैं.

1- प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन

अगर आप गंदे अंडरवियर पहनते हैं या फिर उसकी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं तो इससे आपके प्राइवेट पार्ट में फंगल या यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है. यह भी पढ़ें: इन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पाना चाहते हैं निजात तो सुबह के वक्त घास पर नंगे पैर टलहना कर दीजिए शुरु

2- यूरिन इंफेक्शन

गंदे अंडरवियर को पहनने की वजह से आपको यूटीआई यानी मूत्र मार्ग संक्रमण की समस्या हो सकती है. गंदे अंडरवियर में मौजूद बैक्टीरिया यूरिन इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं.

3- फर्टिलिटी की समस्या

गंदे अंडरवियर पहनने की आदत आपको फर्टिलिटी से जुड़ी समस्या का शिकार भी बना सकती है. दरअसल, इसमें मौजूद बैक्टीरिया पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसका असर उनकी प्रजनन क्षमता पर पड़ता है.

4- खुजली और रैशेज

कई बार लोग बिना धोए अंडरवियर को दोबारा पहन लेते हैं, जिसके कारण उसमें पनपने वाले बैक्टीरिया प्राइवेट पार्ट में खुजली और रैशेज की समस्या को जन्म देते हैं. इतना ही नहीं इससे जननांगों के आसपास की त्वचा के भी संक्रमित होने का खतरा रहता है.

5- किडनी की बीमारी

अंडरवियर की साफ-सफाई सही तरीके से न करने के चलते उनमें मौजूद बैक्टीरिया ब्लैडर और किडनी में पहुंचकर किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो असुरक्षित यौन संबंध और अंडरवियर की नियमित सफाई न होने से किडनी में पथरी की समस्या हो सकता है.

6- कैंसर का खतरा

गंदे अंडरवियर में पनपने वाले बैक्टीरिया आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार भी बना सकते हैं. गंदे अंडरवियर को पहनने की आदत आपको प्रोस्टेट या ब्लैडर कैंसर का मरीज भी बना सकती है. यह भी पढ़ें: साइकिल चलाने से होने वाले इन फायदों से कहीं आप भी अंजान तो नहीं 

7- मेंटल डिसऑर्डर

अगर आप गंदे अंडरवियर पहनने के आदी है तो इससे आप मानसिक बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. इससे आपको स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

गौरतलब है कि गंदे अंडरवियर को पहनने के कारण आपके बॉडी पार्ट से बदबू आ सकती है और तो और इससे आपको इनडाइजेशन जैसी समस्या भी हो सकती है. इन बीमारियों से बचने के लिए हमेशा साफ-सुथरे अंडरवियर ही पहने और अपने प्राइवेट पार्ट की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स  पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.