Shubh Muhurat August Month 2021: अगस्त माह में नया व्यवसाय, नई दुकान या नया कार्यालय शुरु करने के लिए जानें शुभ तिथियां!
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी नया व्यवसाय, नई दुकान अथवा नया कार्यालय शुरु करने के लिए शुभ मुहूर्त के अनुरूप तिथियों का होना उत्तम फलदायी होता है. यह परंपरा वैदिक काल से ही चली आ रही है. शुभ मुहूर्त का आशय है शुभ दिवस पर शुभ समय. पंचांग अथवा पत्रा से व्यक्ति विशेष की कुंडली के अनुरूप ज्योतिषि शुभ मुहूर्त की तिथियां तय करते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी नया व्यवसाय, नई दुकान अथवा नया कार्यालय शुरु करने के लिए शुभ मुहूर्त के अनुरूप तिथियों का होना उत्तम फलदायी होता है. यह परंपरा वैदिक काल से ही चली आ रही है. शुभ मुहूर्त का आशय है शुभ दिवस पर शुभ समय. पंचांग अथवा पत्रा से व्यक्ति विशेष की कुंडली के अनुरूप ज्योतिषि शुभ मुहूर्त की तिथियां तय करते हैं. अगर आप अगस्त (2021) में कोई नया कार्य, नया व्यापार, नई दुकान अथवा नयी फैक्टरी या नया ऑफिस शुरु करने की योजना बना रहे हैं तो निम्न तिथियां आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं. लेकिन आपके नये कार्य को अभीष्ठ सफलता प्राप्त हो, इसके लिए जरूरी है कि आप किसी प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य से अपनी कुंडली और अपनी योजनाओं पर खुलकर बात करने के पश्चात ही शुभ मुहूर्त निकलवाएं.
अगस्त 2021- श्रावण मास
01 अगस्त रविवार 2021
07.26 AM से 09.43 AM तक
11.59 AM से 02.19 PM तक
4 अगस्त (बुधवार) 2021 नक्षत्र - मृगशिरा
प्रातःकाल 08:29 AM से दोपहर 12:00 PM तक
दोपहर 03:24 PM से रात्रि 07:17 PM तक
11 अगस्त (बुधवार) 2021 नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी
प्रातःकाल 10:42 AM से दोपहर 12:00 PM तक
दोपहर 02:57 PM से रात्रि 06:50 PM तक
12 अगस्त (गुरुवार) 2021 नक्षत्र - हस्त
दोपहर 03.34 से शाम 06.46 बजे तक
13 अगस्त, (शुक्रवार) 2021, नक्षत्र-चित्रा
दोपहर 02:49 PM से शाम 6:42 PM तक
18 अगस्त बुधवार 2021
दिन 11.31 AM से 13.35 PM तक
22 अगस्त रविवार 2021, नक्षत्र धनिष्ठा
08.57 AM से 13.19 PM तक