सेक्स में पति नहीं लेता है इंटरेस्ट तो अपनाएं ये 5 टिप्स और बेड में बढ़ाएं प्यार!
रोमांटिक और सेक्शुअल लाइफ में है कमी तो इन टिप्स को अपनाने से आएगा बड़ा बदलाव, बढ़ेगी प्यार की महक
किसी भी कपल की लाइफ में सेक्स लाइफ (sex life) और रोमांस (romance) का बेहद अहम रोल होता है. ये एक ऐसी चीज है दो दिलों को खूबसूरती से करीब लाती है और एक होने का एहसास कराती है. ऐसे में अगर सेक्स लाइफ और रोमांटिक जिंदगी में खुशी न हो तो इसका काफी असर शादीशुदा जिंदगी पर भी पड़ता है. अगर किसी का पार्टनर किसी वजह से सेक्स और रोमांस में रूचि नहीं लेता तो जाहिर सी बात है उसके दूसरे पार्टनर को इससे तकलीफ भी होगी.
ऐसे में अगर आपका मेल पार्टनर सेक्स में इंटरेस्ट नहीं लेता तो इन 5 टिप्स को अपनाकर आप अपनी जिंदगी में प्यार की मिठास को और भी बढ़ा सकते हैं.
शीशे के सामने करें खुदको अनड्रेस
जब आपका पति बेड पर हो और आप नहाकर निकलें तब मिरर के सामने ही कपड़े पहनें. अपने पति को इस बात का ज़रा भी अंदाजा न होने दें कि आप ऐसा जानबूझकर कर रही हैं. इसके बाद बाथिंग रोब को हटाकार जब आप कपड़े पहनेंगे तब आपके पति का ध्यान आप पर जरूर जाएगा और वो खुदको रोक नहीं पाएगा.
सेक्स्टिंग
सेक्स्टिंग का मजा सिर्फ डेटिंग कपल्स के लिए ही नहीं होता. एक शादीशुदा कपल भी अपनी जिंदगी में रोमांच बढ़ाने के लिए इसका सहारा ले सकते हैं. ऐसे में जब आपका पति घर आने को हो तब उन्हें चटपटा सा मैसेज करके उत्साहित करें. आप डिनर आउटिंग भी प्लान कर सकते हैं जिसके बाद सेक्स का मजा लिया जा सकता है.
सेक्सी लॉन्जरी पहनें
आप अपने पति के सामने सेक्सी लॉन्जरी पहनें और साथ ही अपने बॉडी पर लोशन लगाएं. ऐसा करता देखकर आपका पति बेशक रोमांटिक मूड में आ जाएगा और चीजें रंगीन मोड़ ले सकती हैं.
इरोटिक सॉन्ग
आप अपने पति के घर के बाद सोने से पहले टीवी पर या म्यूजिक सिस्टम पर कोई इरोटिक और रोमांटिक गाना चलाएं. साथ ही उनके साथ टाइम स्पेंड करें और इस गाने को महसूस करें. इस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना है कि गाने का आवाज धीमा रहे ताकि इसका सही असर आपके पार्टनर पर हो.
सेड्यूस करें
बेड पर अपने पति द्वारा फर्स्ट स्टेप लेने का इंतजार न करें और खुद ही उन्हें टच करें और किस करके उन्हें सेड्यूस करें. इससे आप दोनों के लिए ही चीजें और भी आसान हो जाएंगी और आप अपनी सेक्स लाइफ का भरपूर आनंद ले सकते हैं.