Sex Myths: पुरुषों के पेनिस साइज से लेकर महिलाओं के हाइमन तक, जानें सेक्स से जुड़े इन मिथकों की सच्चाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Max Pixel)

सेक्स (Sex) बेशक कपल्स के बीच के रिश्ते को मजबूत (Couples Relationship) बनाने में अहम भूमिका निभाता है, बावजूद इसके सेक्स से जुड़े कई सवाल (Sex Query) युवाओं के मन में होते हैं, जिनके बारे में वे किसी से भी खुलकर बात नहीं कर पाते हैं. ऐसे में सेक्स से जुड़े इन सवालों के जवाब वे इंटरनेट पर ढूंढने लगते हैं. हालांकि इंटरनेट पर हर विषय पर जानकारी आसानी से मिल जाती हैं, फिर कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको लेकर लोगों के मन में गलत धारणाएं घर कर जाती हैं. खासकर सेक्स से जुड़े कुछ ऐसे मिथक (Sex Myths) होते हैं जो व्यक्ति के भीतर भ्रम पैदा कर देते हैं, इसलिए इनके बारे में जानना आवश्यक है. खासकर उन लोगों के मन में सेक्स से जुड़े कई मिथक होते हैं जो पहली बार किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं. चलिए जानते हैं सेक्स से जुड़े कुछ सामान्य मिथक और उनकी सच्चाई (Facts and Myths About Sex).

मिथक- पेनिस का साइज जितना बड़ा होगा, सेक्स का अनुभव उतना ही बेहतर होगा.

सच्चाई- कई लोगों में सेक्स को लेकर सबसे आम धारणा यह है कि पुरुष का पेनिस जितना बड़ा होगा, सेक्स का अनुभव उतना ही बेहतर होगा. हालांकि सेक्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पुरुषों के पेनिस का साइज बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है. पेनिस का औसत आकार भी सेक्स में संतुष्टि प्रदान करने के लिए काफी है.

मिथक- महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में बाल नहीं होने चाहिए.

सच्चाई- कई लोगों को लगता है कि महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में बाल होने से सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय नहीं किया जा सकता है. उन्हें लगता है कि महिलाओं के प्राइवेट पार्ट बाल रहित और बिल्कुल साफ होने चाहिए. जबकि वास्तव में कई लोगों को अपनी महिला पार्टनर के प्राइवेट पार्ट में बालों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो सेक्स को बेहतर तरीके से एन्जॉय कर पाते हैं.

मिथक- सेक्स का अनुभव दर्द भरा होता है.

सच्चाई- सेक्स के दौरान हर बार दर्द नहीं होता है, लेकिन जब आप पहली बार किसी के साथ इंटीमेट हो रही हैं तो पहली बार सेक्स का अनुभव आपके लिए दर्द भरा साबित हो सकता है. हालांकि अगर आपके प्राइवेट पार्ट में पर्याप्त ल्यूब्रिकेशन है तो दर्द की कोई संभावना नहीं है और आप सेक्स के चरम सुख को प्राप्त कर सकती हैं.

मिथक- पहली बार सेक्स के दौरान ही महिलाओं का हाइमन टूटता है.

सच्चाई- कई लोगों के मन में यह धारणा आम है कि एक महिला का हाइमन तभी टूटता है जब वो पहली बार सेक्स करती हैं. हालांकि कुंवारी लड़कियों के हाइमन को पुरुष के प्राइवेट पार्ट द्वारा तोड़ने की धारणा गलत है, क्योंकि कई बार स्पोर्ट्स, डांस या अन्य शारीरिक गतिविधियों के कारण लड़कियों के हाइमन टूट जाते हैं.