Sex Facts: इन सेक्स फैक्ट्स को जानना चाहिए सभी कपल को
शादी के बाद कुछ ऐसे सेक्स फैक्ट्स होते हैं जिन्हें शायद ही ज्यादा लोग जानते होंगे. शादी के बाद जिन्दगी में बहुत बदलाव आ जाते हैं और बच्चे होने के बाद तो जिंदगी जैसे अलग मोड़ ले लेती है. बहुत से पुरुषों को लगता है कि बच्चे होने के बाद महिलाओं बोरिंग हो जाती हैं उनका सेक्स में इन्ट्रेस्ट खत्म हो जाता है.
शादी के बाद कुछ ऐसे सेक्स फैक्ट्स होते हैं जिन्हें शायद ही ज्यादा लोग जानते होंगे. शादी के बाद जिन्दगी में बहुत बदलाव आ जाते हैं और बच्चे होने के बाद तो जिंदगी जैसे अलग मोड़ ले लेती है. बहुत से पुरुषों को लगता है कि बच्चे होने के बाद महिलाओं बोरिंग हो जाती हैं उनका सेक्स में इन्ट्रेस्ट खत्म हो जाता है. लेकिन ये सही नहीं है शादी के बाद उनका सेक्स से इन्ट्रेस्ट ख़त्म नहीं होता है बल्कि उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है जिनकी वजह से वो अपनी सेक्स लाइफ के लिए वक्त नहीं निकाल पाती हैं. सेक्स एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में लोग जानना तो बहुत कुछ चाहते हैं, पर बहुत बार आधी-अधूरी जानकारी ही लोगों के पास होती है. आज हम आपको सेक्स से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बताएंगे.
- यदि सेक्स की इच्छा है, परंतु आप बहुत थके हुए व तनावग्रस्त महसूस कर रहे हैं, तो डरावनी फिल्म देखें या 1 कप कॉफी पीएं. आपका दिल ज़ोरों से धड़कने लगेगा. इससे शरीर में एड्रीनलीन की मात्रा बढ़ जाएगी. यही वह केमिकल है, जो सेक्सुअल एक्साइटमेंट (उत्तेजना) पैदा करता है.
- अक्सर ऐसा सोचा और कहा जाता है कि बच्चे के जन्म के बाद पत्नी को सेक्स में रुचि नहीं रह जाती, जो कि सरासर गलत है. रिसर्च बताते हैं कि बच्चे के जन्म के बाद क्लाइमेक्स की तीव्रता बढ़ जाती है. इसका कारण है नर्व एंडिग का ज़्यादा सेंसिटिव होना.
यह भी पढ़ें: क्या आप सेक्स से बना रही हैं दूरियां, सावधान! हो सकती हैं ये बीमारियां
- शरीर का बेडौल होना या शेप में न होना कई बार महिलाओं में हीनता की भावना भर देता है. इसका एक कारण टीवी तथा फ़िल्मों में जीरो फ़िगरफ को महत्व दिया जाना है. याद रखें, वास्तविक जीवन फिल्मों से बहुत अलग होता है. आत्मविश्वास बनाए रखें, तभी आप पति से जुड़ पाएंगी. हां, बैलेंस्ड डायट व व्यायाम के ज़रिए सुडौल शरीर पाने की कोशिश अवश्य करें.
- एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करें. धीरे-धीरे प्यार की ओर बढ़ें. सेक्स से पूर्व काफ़ी देर तक किया गया फोरप्ले दोनों को चरम संतुष्टि देता है. सेक्स संबंधी किताबों, फिल्मों और कहानियों में सेक्स को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है, लेकिन सच तो ये है कि कपल नार्मल लाइफ में हफ्ते में एक या दो बार ही सेक्स कर पाते हैं. विज्ञापनों और पोर्न फिल्मों पर विश्वास न करें.
- सस्ती सेक्स किताबों, पोर्नोग्राफिक फिल्मों और न्यूजपेपर्स में आए दिन कई विज्ञापनों में पेनिस के आकार या लंबाई को बढ़ा-चढ़ाकर एवं कम लंबाई को एक समस्या के रूप में दिखाया जाता है, जिससे जवान युवक भ्रमित हो जाते हैं और परेशान होकर उल्टे-सीधे उपाय करने लगते हैं. ये सारी बातें झूठ हैं, कम्पनियां अपनी दवाइयां बेचने के ले लोगों को बेवकूफ बनाती हैं. पेनिस के छोटे और बड़े होने से ओर्गेज्म पर कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि योनि का केवल एक तिहाई भाग ही सेंसिटिव होता है. इसलिए सही सेक्स पोजीशन आपको चरम सुख तक पहुंचा
यह भी पढ़ें: Monsoon Sex: मॉनसून के रोमांटिक मौसम में अपनाएं ये बेहतरीन सेक्स आइडियाज
- अच्छी सेक्स लाइफ के लिए आपका शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है. इसके लिए महत्वपूर्ण है बैलेंस्ड डाइट, थोड़ी-बहुत एक्सरसाइज, भरपूर नींद औैर ज़्यादा चाय, कॉफी, सिगरेट या शराब का सेवन न करें.
- सेक्स दोनों को शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी करीब लाता है. यही जुड़ाव शादीशुदा जिंदगी की नींव है. खुद का ध्यान रखना, संवरना, खूबसूरत दिखना जरूरी है.
नोट- इस लेख में दी गई जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को अपने रिस्क पर ही आजमाएं.