मुंबई: वैसे तो हिन्दू धर्म में सप्ताह के सातों दिन बहुत खास होते है. क्योंकि हर दिन किसी न किसी देवता की पूजा करने पर विशेष लाभ मिलता है. लेकिन बुधवार के दिन यानि आज व्रत या पूजा करने पर आपके जीवन में कई बड़े बदलाव आ सकते है. कहा जाता है बुधवार का दिन बुध ग्रह के नाम से जाना जाता है.
हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक बुध ग्रह की पूजा करने से घर में सुख शांति के अलावा धन का भी आगमन होता है. यह दिन भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए भी खास माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह अशुभ स्थिति है उन्हें जरुर गणेश भगवान का पूजन करना चाहिए. रविवार को करे ये काम, पूरे सप्ताह मिलेगी सफलता और बनेंगे बिगड़े काम
बुधवार को पूजन से बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर होता है. इसके साथ ही घर में धन रुकता है, बेवजह धन व्यर्थ नहीं होता है, घर में क्लेश नहीं होते आदि से जुड़े कष्ट दूर होता है और व्यक्ति का जीवन सुखदायी हो जाता है.
ऐसे करें व्रत-
मान्यता हैं कि बुधवार का व्रत कम से कम 21 बुधवारों का होना चाहिए और अधिक से अधिक 41 बुधवारों का, इससे व्रत रखनेवाले व्यक्ति को बहुत लाभ होता है. बुधवार को खाने में मूंग की दाल की पंजीरी या हलवा भोग लगाने से ज्यादा लाभ मिलेगा. इस व्रत में भी नमक पूरी तरह से मना है. इस व्रत में दान को विशेष महत्व दिया जाता है. इसलिए कुछ दान करने के बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए. सुख-शांति और धन पाने के लिए सोमवार को जरुर करें ये काम