सभी जानते हैं कि सोमवार का दिन भगवान शिव का माना गया है. कहतें है कि सोमवार के दिन शिव की पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती हैं. वैसे भी शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता. वैसे अगर भक्त सच्ची आस्था के साथ सिर्फ एक लोटा जल भी भोलेनाथ को अर्पण करें तो उनकी कृपा बरसती है. यूं तो हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी के चलते दुखी रहता है, जैसे विवाह या धन से संबंधित हो. मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न :-
- सोमवार के दिन सुबह स्नान करें और फिर शिवलिंग पर केसर वाला दूध अर्पित करें. ऐसा करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती है.
- अगर आप धन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इसका लाभ जरुर मिलेगा.
- संतान प्राप्ति का योग अगर बनाना है तो सोमवार के दिन आटे से 11 शिवलिंग निर्मित करके 11 बार उनका जलाभिषेक करें.
सोमवार को अगर आप शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक कर ॐ जूं सः मंत्र का जाप करते हैं तो इससे रोगों से मुक्ति मिलती है.
- मन में मची हो उथलपुथल तो जल में काला तिल मिलाएं और अभिषेक करते समय करें ऊं नम: शिवाय का जाप
- सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करने से पापों से मुक्ति अौर सुखों की प्राप्ति होती है. वहीं सोमवार के दिन गरीबों को भोजन करवाने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है.