Surya Grahan Sutak Time: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, ऐसे बरतें सावधानियां
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: शन‍िवार 11 अगस्‍त यानी क‍ि आज दोपहर 1:32:08 बजे सूर्यग्रहण लगने वाला है. सूर्यग्रहण आज शाम 05 बजकर 40 सेकेंड पर समाप्त हो जाएगा. यानी सूर्यग्रहण 3 घंटे 30 म‍िनट का होगा. सूर्यग्रहण हमेशा चंद्रग्रहण के दो सप्‍ताह बाद लगता है. इससे पहले 13 जुलाई को आंश‍िक सूर्यग्रहण लगा था, ज‍िसे स‍िर्फ आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में देखा गया था. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पूर्व ही सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण पड़ा था.  सूर्यग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले लग जाता है, ऐसे में आज रात 1 बजकर 32 मिनट से सूतक काल प्रारंभ हो गया है.

ये साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण भी है. यह ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए इसे आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) भी जानकार कहते हैं. यह आखिरी सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, साउथ कोरिया, मास्को और चीन सहित कुछ देशों में नजर आएगा.

बता दें कि यह ग्रहण सावन में पड़ रहा है और साथ शनि अमावस्या का शुभ संयोग भी बन रहा है. इस ग्रहण काल के समय यदि आप शिव जी का पूजन करेंगे तो जिन पर शनि की साढ़े साती और ढैया चल रही है, उसकी सभी मुश्किलें दूर होगीं. जानकारों के अनुसार शनि का और ग्रहण का जिनकी कुंडली में सूर्य और राहु या सूर्य शनि का संबंध हो तो वो पूजा जरूर करें.

2019 में भी तीन सूर्यग्रहण

नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार साल 2019 में भी तीन सूर्यग्रहण देखने को म‍िलेंगे. इस साल की तरह ही साल 2019 में भी जनवरी, जुलाई और अगस्‍त में सूर्यग्रहण लगेगा. पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी को, दूसरा 2 जुलाई को और तीसरा सूर्यग्रहण 26 अगस्‍त 2019 को होगा.

आप ऐसे करें पूजा

इस दिन गन्ने के रस, शहद और केसर मिश्रित दूध से शिव जी की पूजा करें. इस दिन शमी वृक्ष का पूजन भी जरूर करना चाहिए, जिससे सभी रोगों से मुक्ति मिल जाती है. हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा जिस कारण इसका असर भारत में नहीं पड़ेगा. इसी कारण यहां पर सूतक का विचार भी नहीं किया गया है.

ज्ञात हो कि इस सूर्यग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा. लेकि‍न भारतीय इसे ऑनलाइन देख सके हैं. इसके लि‍ए NASA LIVE STREAMING करेगा. इसलिए आप यूट्यूब के जर‍िये आसानी से सूर्यग्रहण देख सकते हैं.