प्रयागराज (Prayagraj) में कुंभ (Kumbh 2019) मेला शुरू हो चुका है. स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. यहां नागा साधु-संत आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. देश विदेश में भव्य कुंभ मेले का गुणगान चारों ओर फैला हुआ है. प्रयागराज मेले में एक अनोखा बैंक चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस बैंक में आम रुपये नहीं बल्कि भगवान राम की एक खास मुद्रा चलती है. कुंभ मेले के सेक्टर- 6 में यह बैंक को खोला गया है. बीना किसी चेक बुक या एटीएम के यह बैंक अपनी सेवाएं दे रहा है. इस बैंक में सिर्फ भगवान राम की मुद्रा चलती है. यह एक ऐसा बैंक है जिसमें आत्मिक शांति के लिए लोग सदियों से पुस्तकों में भगवान राम का नाम लिखकर जमा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कुंभ 2019 : कैशलेस होगा कुंभ मेला, पे टीएम और स्वाइप मशीन के जरिए दक्षिणा लेंगे पंडा
बैंक के सदस्यों के पास 30 पेज की बुक होती है, जिसमें 108 कॉलम में रोज 108 बार 'राम नाम' लिखते हैं. लिखने के बाद यह बुक व्यक्ति के खाते में जमा की जाती है. इन पुस्तकों में भगवान राम का नाम लाल स्याही से लिखा जाता है क्योंकि लाल रंग प्रेम का प्रतिक माना जाता है. बैंक की अध्यक्ष गुंजन वार्ष्णेय का कहना है कि खाताधारक को यहां दूसरे बैंकों की तरह पासबुक भी जारी की जाती है.
ये सभी सेवाएं नि:शुल्क दी जाती हैं. सबसे खास बात ये है की इस बैंक में सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि किसी भी धर्म के लोग आ सकते हैं. बैंक में आत्मिक शांति के लिए कई मुस्लिम और इसाई धर्म के लोग आते हैं. उनका कहना है कि भगवान सिर्फ एक ही है बस उनके नाम अलग हैं. इस बैंक को अब तक नौ कुंभ मेलों में आयोजित किया जा चुका है.