रोमांस के अलावा एक मर्द से आखिर क्या चाहती हैं महिलाएं? आइये जानें कुछ अनमोल और कारगर टिप्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Pixabay)

एक महिला को क्या चाहिए? इस बात का पता कोई कैसे लगा सकता है कि वे एक पुरुष से कब और क्या चाहती हैं. खासकर तब जब आप उस स्त्री के मनोविज्ञान को पढ़ने में असमर्थ होते हैं, वे आपके सारे तर्कों को दरकिनार कर देती हैं. उऩ्हें आकर्षित करने अथवा किसी एक महिला से संबंध बनाने की कोशिश करते समय किसी भी मर्द को तमाम पापड़ बेलने पड़ते हैं. क्योंकि कहावत मशहूर है कि औरत की माया कोई नहीं जान सका है. कभी वे आपकी रुचि के अनुरूप बड़ी सहजता से सारे कार्य कर जाती हैं, तो दूसरे ही पल ऐसा लगता है कि वे आपकी किंचित परवाह नहीं करतीं.

अकसर ऐसा देखा जाता है कि वे हंसी-खुशी बात करते-करते वह अचानक ओवर एक्साइटेड होकर बात करने लगती हैं. ऐसे में हम यहां कुछ टिप्स लेकर आये हैं कि किसी महिला को हासिल करने के लिए कैसे और क्या करें.

महिलाएं अपनी प्रतिष्ठा को अहमियत देती हैं

महिलाएं अपनी प्रतिष्ठा को लेकर बहुत सजग रहती हैं. ज्यादातर समाज में एक महिला जो बहुत सारे पुरुषों के साथ सोती है, पुरुष अथवा स्त्री दोनों ही उसे बदचलन कहते हैं. जो लड़कियां किसी के साथ भी सो जाती हैं, उन्हें वेश्या के रूप में देखा जाता है. और आप ही क्या सारी दुनिया जानती है कि अधिकांश लड़कियां इस तरह की गल्तियां करने के बावजूद सार्वजनिक रूप से खुद को वेश्या के रूप में प्रदर्शित नहीं करना चाहतीं. यही वजह है कि लाख कमियों के बावजूद किसी लड़की को हासिल करना किसी भी मर्द के लिए आसान नहीं होता. ध्यान रखें आप जब भी किसी लड़की को पाने की कोशिश करेंगे, वह अपना प्रतिरोध अवश्य दर्शायेगी, वेश्या होकर भी अपनी मूल्यों को गिरने नहीं देती. आपने शायद ही कभी किसी लड़की को यह कहते नहीं सुना या देखा होगा कि, मुझे आप बहुत पसंद हैं और मैं आपसे सेक्स करना चाहती हूं.

महिलाएं सुरक्षा चाहती हैं

महिलाओं में एक प्रवृत्ति बड़ी गहराई से देखी जा सकती है. वह है उसकी आत्म-सुरक्षा की भावना. पिछले दिनों तक महिलाओं को सुरक्षा के लिए पुरुषों पर निर्भर रहना पड़ता था. कोई भी सिंगल महिला संकट के समय पुरुष के साथ सुरक्षा की आवश्यकता महसूस करती है. पुरुषों ने भी महिलाओं को प्रत्यक्ष सुरक्षा, संसाधन (रोटी, पानी, कपड़ा और मकान) प्रदान किये, जो महिला और उसके बच्चों के लिए अति आवश्यक थे. हांलाकि आज पुरुष प्रधान समाज नहीं रह गया. लड़कियां हर क्षेत्र में पुरुषों से मुकाबला कर रही हैं, लेकिन मन के किसी कोने में वह भावना आज भी बनी हुई है कि एक महिला को उसकी सुरक्षा के लिए पुरुष के संसर्ग की आवश्यकता होती ही है.

महिलाओं को स्टैबिलिटी की जरूरत होती है

ऐसे कई कारण हैं जिसमें महिलाओं को पुरुषों में स्थिरता की जरूरत महसूस होती है. विशेषकर वे इमोशनल स्टैबिलिटी चाहती हैं. इस तरह वे दुविधापूर्ण और असंतुलित विचारधारा वाले पुरुषों के इशारे में नाचने से खुद को बचाती हैं. वस्तुतः स्थिरता सुरक्षा और द्दढ़ता का पर्याय है. एक स्थिर और द्दढ़ मनोबल वाले पुरुष को आसानी से भटकाया नहीं जा सकता. कोई भी स्त्री ऐसे पुरुषों पर आसानी से विश्वास कर लेती हैं.

लड़कियों को क्या चाहिए

जब आप किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करते हैं, तो वह कुछ हद तक आपके प्रयासों का विरोध करने की कोशिश करती है, ताकि वह आपका उचित मूल्यांकन कर सके, आपकी दृढ़ इच्छा शक्ति का परीक्षण कर सके. दरअसल वह देखना चाहती है कि क्या आप उस प्रकार के आदमी हैं जो किसी भी संकट को भांपने का समर्थ रखते हैं, और जब वह अपनी सोच पर आपको खरा पाती है तो वह आपके प्रति निश्चिंत हो जाती है. कि हाँ आप ही वह आदमी हैं जो उस पर आने वाले हर संकटों का सामना करने में सक्षम हैं.

महिलाएं चाहती हैं दिशा

कोई माने या ना माने, मगर यह सच है कि अधिकांश महिलाएं पुरुषों से एक स्ट्रक्चर की उम्मीद रखती हैं, एक सही दिशा को खोजती हैं. वे ऐसे फ्रेम की तलाश में होती हैं, जिसके भीतर वे अपनी भावनाओं को विकसित करने और खुद को व्यक्त कर सकें. उन्हें सद्दढ़ नेतृत्व की जरूरत होती है. किसी महिला को बिस्तर में क्या चाहिए? वह उसी व्यक्ति पर विश्वास करती हैं, जो उसकी जरूरत को समझता है और ऐसा कर जाता है, तो उसके प्रति वे आकर्षित हो जाती है. वे उन व्यक्ति की ओर जल्दी आकर्षित होती हैं जो नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं, जो कार्य भार अच्छी तरह संभाल सकते हैं. वे ऐसे ही व्यक्ति के सानिध्य में रहना पसंद करती हैं जो मुश्किल घड़ी में निर्णय लेने की क्षमता रखता है.

पुरुष की ये बातें महिलाओं को अच्छी लगती हैं

मसलन यह आप तय करें कि उसे ड्रिंक अथवा लंच या डिनर के लिए कहां ले जा रहे हैं, डेट के लिए अमुक तारीख चुनने का निर्णय आप लें, आप तय करें कि कहां बैठना है और कब बाहर जाना है. तय करें कि आप उसके साथ कौन-सी फिल्म देखने जा रहे हैं, सही समय पर सही फैसला ले सकते हैं. आप यह जाहिर करें कि सब कुछ आपके नियंत्रण में है. आप साबित करें कि आप द्दढ़ एवं शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं. पुरुष की यह बातें महिलाओं को बहुत अच्छी लगती हैं. यह आपके सामाजिक बुद्धि और एक्शन लेने की क्षमता को दर्शाता है.

हर महिला एक सच्चा मर्द तलाशती है

यहां विपरीत लिंग का आकर्षण खास है. मूलतः नारीत्व मर्दानगी से आकर्षित होती है. यही वजह है कि स्त्रीलिंग यानी महिलाएं मर्द पुरुषों के प्रति आकर्षित होती हैं तो इस आकर्षण पर उनका कोई नियंत्रण नहीं रहता. ऐसी स्थिति में वह एक बदसूरत मर्द पर भी रीझ सकती हैं, क्योंकि वह आदमी शक्तिशाली विकिरण करता है. उस बदसूरत की मर्दाना ऊर्जा उसके स्त्री भागों को आकर्षित करती है. शक्तिशाली यौन तनाव पैदा कर आप एक महिला को इतना कामुक बना देते हैं कि वह खुद पर नियंत्रित नहीं रख पाती, और आप स्वेच्छा से उसका सब कुछ हासिल कर लेते हैं.

आप जब उसे खुश करने की कोशिश करते हैं, तो वास्तव में आप जो करते हैं, वह आपके और लड़की के बीच के सारे मतभेद दूर करता है. आप उस तनाव को शांत करने की कोशिश करते हैं, जो उसे आपकी ओर आकर्षित करता है. इसलिए कई पुरुष फ्रेंडज़ोन में समाप्त हो जाते हैं. आप उस महिला को खुश करने के लिए वह सब कुछ करते हैं, जिसे पाने के लिए वह आपको हर बात पर सहमत होने के लिए फुसलाती हैं.

आखिर महिलाएं चाहती क्या हैं?

हर महिला उसी पुरुष को तवज्जो देती है जो जानता है कि वह क्या चाहती है. वस्तुतः वह ऐसा पुरुष चाहती हैं जिनके पास एक दिशा हो, एक दृष्टि हो, एक निश्चित सोच हो, जो नियंत्रमय में रहना जानता हो एक रूसी कहावत है. ‘पुरुष सिर है, और महिला गर्दन’ हर महिला एक ऐसा पुरुष चाहती हैं जो जानता है कि उसे (महिला मित्र को) क्या चाहिए. ऐसा आदमी हरगिज नहीं जो खुद से पूछ रहा है कि अमुक महिला क्या चाहती है. वह मर्द नहीं जो हमेशा समझौता करता है, ताकि उसकी प्रेमिका उसे पसंद करे और तनाव से बच सके. यह पल दो पल के लिए ठीक हो सकता है लेकिन लंबे समयावधि में तो उसके बीच मौजूद यौन तनाव को क्षीण ही कर देगा. समस्या यह है कि जब आप लगातार सोचते हैं कि महिलाएं क्या चाहती हैं, तो आप अनुयायी बनकर रह जाते हैं. महिला ने जैसा कहा आपने वैसा ही कर दिया. खुद का एफर्ट नहीं लगाया, जबकि आपको एक नेता बनकर रहने की जरूरत है. महिलाएं ऐसा पुरुष नहीं पसंद करतीं जो ऐसा करने की कोशिश करे जो वह सोचती है कि उसे होना चाहिए. महिलाएं ऐसा पुरुष चाहती हैं जो अपनी शर्तों पर काम करे, जो प्रामाणिक हो, जो ठोस हो और जो जानता हो कि दोनों ही (स्त्री-पुरुष) क्या चाहते हैं वे एक ऐसा सिर चाहती हैं जिसके लिए वह गर्दन बन सकें.