Sex And Health: कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते दुनिया के अधिकांश देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाया है. भारत में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है और लोग अपने घरों में बंद हैं. पिछले कुछ दिनों से जारी क्वारेंटाइन (Quarantine) के दौरान यकीनन आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का सुनहरा मौका मिला है. ऐसे में मुमकिन है कि आप एक-दूसरे के साथ रोमांटिक लम्हों का आनंद भी पहले से ज्यादा ले रहे होंगे और आप पहले से ज्यादा सेक्स भी कर रहे होंगे. सेक्स (Sex) न सिर्फ वैवाहिक जीवन को मजेदार बनाता है, बल्कि यह तनाव को भी कम करने में मदद करता है. आपने यह तो सुना ही होगा कि सेक्स करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन क्या यह शरीर के इम्यून सिस्टम (Immune System) यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बनाता है.
दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण का व्यक्ति के रोग-प्रतिरोधक क्षमता से गहरा संबंध है, क्योंकि माना यही जा रहा है कि जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उन्हें इस संक्रमण का खतरा दूसरों के मुकाबले ज्यादा है. हालांकि सेक्स तनाव, चिंता को दूर करने के साथ ही दिल की सेहत को बेहतर बनाने में मदद करता है, लेकिन सेक्स एक चीज करने में सक्षम नहीं है और वो है आपको बीमार होने बचा पाना. यह भी पढ़ें: क्वारेंटाइन के दौरान अपने पार्टनर के साथ कैसे करें ऑनलाइन सेक्स डेट? जानें वेबकैम Sex से जुड़ी ये खास बातें
हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सेक्स का शरीर के इम्यून सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, लेकिन इसे लेकर अध्ययन थोड़ी जटिल कहानी बताते हैं. कुछ शोधों से पता चला है कि जो लोग लगातार सेक्स करते हैं या फिर सप्ताह में एक या दो बार शारीरिक संबंध बनाते हैं उनमें इम्युनोग्लोबिन का स्तर उच्च होता है.
गौरतलब है कि सफेद रक्त कोशिकाएं (व्हाइट ब्लड सेल्स) शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. साइकॉलोजिकल रिपोर्ट में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, लेखकों ने इस पर ध्यान नहीं दिया कि ऐसा सिर्फ सेक्स से ही नहीं बल्कि शारीरिक गतिविधियों से भी हो सकता है, क्योंकि व्यायाम करने से भी शरीर में इम्युनोग्लोबिन का स्तर बढ़ सकता है.