Anal Sex: अगर आपके मन में यह धारणा है कि एनल सेक्स (Anal Sex) गर्भावस्था (Pregnancy) का कारण नहीं बन सकता है तो आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि एनल सेक्स भी प्रेग्नेंसी की वजह बन सकता है. अधिकांश लोगों को यही लगता है कि केवल असुरक्षित वेजाइनल सेक्स (Unsafe Vaginal Sex) के कारण ही एक महिला गर्भवती हो सकती है. दरअसल, हाल ही में Quora पर एक यूजर ने सवाल किया है कि क्या एनल सेक्स महिलाओं को गर्भवती कर सकता है? और इसका उत्तर हां है, हालांकि यह सच है कि वेजाइनल सेक्स (Vaginal Sex) से गर्भधारण करने की संभावना अधिक होती है, लेकिन एनल सेक्स से गर्भधारण की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. इसकी वजह बिल्कुल साफ है, क्योंकि एनल सेक्स एक्टिविटी वेजाइना के आसपास ही होती है, ऐसे में गर्भाशय ग्रीवा के पास वीर्य जमा होने की संभावना अधिक होती है, जिसके चलते गर्भधारण करने की गुंजाइश बढ़ जाती है.
एनल सेक्स के मामले में वीर्य रेक्टम में स्थानांतरित हो जाता है, जो एक सुरक्षित क्षेत्र है. हालांकि अगर यही वीर्य रेक्टम से होते हुए वेजाइना में गर्भाशय ग्रीवा तक पहुंच जाता है तो इससे प्रेग्नेंसी का खतरा बढ़ने लगता है. हमारे शारीरिक बनावट के कारण एनल सेक्स करने के बाद अगर वीर्य रेक्टम में चला भी जाए तो वह वेजाइना की तरफ टपकने लगता है, जो गर्भधारण का कारण बन सकता है. यह भी पढ़ें: Anal Sex Problems: आपको शर्मिंदा कर सकती हैं एनल सेक्स के दौरान होने वाली ये परेशानियां, रखें इन बातों का खास ख्याल
कई ऑनलाइन अध्ययनों के अनुसार, असुरक्षित वेजाइनल पेनिट्रेशन से गर्भधारण की संभावना 85 फीसदी तक बढ़ जाती है. असुरक्षित यौन संबंध से गर्भधारण की संभावना 15-20 फीसदी तक होती है, इसलिए अगर एनल सेक्स के बाद अगर आप अपनी गर्भावस्था को लेकर अनिश्चित हैं तो इसके लिए अपना यूरिन टेस्ट करा सकती हैं. इसके साथ ही अनचाहे गर्भ से बचने के लिए आपको सेक्स के दौरान कंडोम का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
गौरतलब है कि असुरक्षित सेक्स करने से यौन संचारित रोग (Sexually Transmitted Diseases) यानी एसटीडी होने का खतरा भी बढ़ जाता है, जो पुरुषों द्वारा आसानी से प्रसारित हो सकता है. कभी-कभी एनल सेक्स एक्टिविटी इतनी दर्दनाक हो सकती है कि यह आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infections) का शिकार भी बना सकता है.