Anal Sex Problems: आपको शर्मिंदा कर सकती हैं एनल सेक्स के दौरान होने वाली ये परेशानियां, रखें इन बातों का खास ख्याल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Needpix)

Anal Sex Problems: पोर्न फिल्मों (Porn Films) में दिखाए जाने वाले एनल सेक्स (Anal Sex) को देखकर आपके मन में भी कभी न कभी अपने पार्टनर के साथ एनल सेक्स आजमाने का मन तो किया ही होगा. यहां सवाल यह है कि पोर्न में एनल सेक्स जितना आकर्षक दिखता है, क्या वास्तव में यह उतना मजेदार होता है? आज भी अधिकांश कपल्स यौन संतुष्टि (Sexual Satisfaction) के लिए वेजाइनल सेक्स (Vaginal Sex) को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन कई कपल्स सेक्स (Sex) में नयापन लाने के लिए एनल सेक्स ट्राई करते हैं. हालांकि कई कपल्स के लिए एनल सेक्स एक मजेदार अनुभव हो सकता है, लेकिन कईयों के लिए इसका अनुभव उतना ज्यादा अच्छा नहीं होता है, जैसा कि वे कल्पना करते हैं. दरअसल, एनल सेक्स के दौरान फार्टिंग और शौच निकलने जैसी समस्याएं बेहद आम हैं. लेकिन ये आपको शर्मिंदा कर सकती हैं.

अगर आप इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome) की समस्या से पीड़ित हैं तो एनल सेक्स का अनुभव आपके लिए बहुत दुखदायी हो सकती है. जब एनल सेक्स की बात आती है तो पाचन संबंधी विकार या बीमारियां शर्मिंदगी का कारण बन सकती हैं. आईबीएस (IBS) एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्थिति है जो आपके सेक्स रूटीन से खिलवाड़ कर सकती है, क्योंकि इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति के लिए एनल सेक्स करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे व्यक्ति को एनल सेक्स के दौरान मिचली और पेट में ऐंठन हो सकती है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस समस्या का सही से इलाज कराएं. यह भी पढ़ें: Sex Tips: क्या सेक्स सिर्फ इंटरकोर्स तक ही है सीमित? जानें इंटेंस ऑर्गेज्म पाने के लिए कपल्स शुरुआत से लेकर आखिर तक क्या करते हैं?

एनल सेक्स के दौरान अन्य शर्मनाक स्थितियों के बारे में बात करते हुए रेडिट (Reddit) पर एक यूजर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह एक ही समय में भयानक, मजाकिया और रियालिस्टिक हो सकता है. एनल सेक्स के दौरान गैस निकलना, शौच निकलना आम समस्या है, इसलिए एनल सेक्स करने से पहले भारी भोजन करने से बचना चाहिए और पेट को खाली रखना चाहिए. एनल सेक्स करने से 24-48 घंटे पहले किसी भी प्रकार के गैसीय खाद्य पदार्थ का सेवन करने से भी बचना चाहिए.

बहरहाल, अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है तब भी शौच निकलना और फार्टिंग होना स्वाभाविक सी समस्या है. इस तरह की स्थिति होने पर इसे लेकर शर्मिंदा होने के बजाय पार्टनर के सामने सहज रहें. हालांकि इस बात का आपको ख्याल रखना चाहिए कि यह बात आपके और पार्टनर के बीच ही सीमित रहे. आपको अपने दोस्तों के साथ इस अनुभव को साझा करने से बचना चाहिए.