
सेक्स (sex) के बाद अगर आपका पार्टनर सो जाता है तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है और न ही ये सोचने की जरुरत है कि आपका पार्टनर आप में कम इंटरेस्ट ले रहा है. इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण है पुरुषों के इस व्यवहार के पीछे कई वजहें हैं. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो जैसे ही कोई पुरुष ऑर्गैज्म हासिल करता है. उसके शरीर की बॉडी केमिस्ट्री बदल जाती है. जब पुरुषों के शरीर से प्रोलैक्टिन (Prolactin) नाम का बायोकेमिकल निकलता है तो उनका शरीर थक जाता है. इसलिए सेक्स के बाद उन्हें तुरंत नींद आ जाती है.
सेक्स के बाद पुरुषों को नींद आना आम बात है. सेक्स के बाद महिलाओं को नींद नहीं आती, भले ही वे ऑर्गैज्म क्यों न हासिल कर लें. महिला सेक्स के बाद भी उत्तेजित रहती हैं. उन्हें अच्छा लगता है सेक्स के बाद उनका पार्टनर उनके साथ बात और हंसी मजाक करे.
सेक्स के बाद पुरुषों को नींद आ जाती है लेकिन महिलाओं को नहीं आती इसका एक और कारण यह है कि सेक्स और क्लाइमैक्स के बाद मांसपेशियों में एनर्जी-प्रोड्यूसिंग ग्लाइकोजन (Glycogen) निकलना कम हो जाता है. चूंकि पुरुषों में महिलाओं की तुलना में मसल मास कम होता है इसलिए उन्हें सेक्स के बाद आलस्य और निष्क्रियता कम महसूस होती है.
यह भी पढ़ें : अगर पार्टनर से हुई है लड़ाई तो अपनाएं ये तरीके, बढ़ जाएगा प्यार
सेक्स के बाद शरीर से ऑक्सिटॉक्सिन (Oxytocin) न�A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%A4%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%82%E0%A4%A4+%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6+%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%86%E0%A4%A4%E0%A5%80+%E0%A4%B9%E0%A5%88+%E0%A4%A8%E0%A5%80%E0%A4%82%E0%A4%A6+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Flifestyle%2Freasons-why-men-fall-asleep-immediately-after-sex-123173.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Flifestyle%2Freasons-why-men-fall-asleep-immediately-after-sex-123173.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">