सेक्स से पहले कर लें ये तैयारियां, हो जाएगा मजा दोगुना

सेक्स के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ बिस्तर पर कैसे पेश आते हैं ये सारे फैक्टर्स अच्छे सेक्स के लिए जिम्मेदार होते हैं. सेक्स से पहले दोनों पार्टनर को एक दूसरे के साथ फोरप्ले करना चाहिए, ताकि सेक्स का मजा बढ़ जाए. अक्सर लोग सेक्स की शुरुआत जल्दबाजी में करते है और उसका पूरा मजा नहीं ले पाते. ये बात सही है की कपल के लिए प्यार का बड़ा हिस्सा है सेक्स.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सेक्स के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ बिस्तर पर कैसे पेश आते हैं ये सारे फैक्टर्स अच्छे सेक्स के लिए जिम्मेदार होते हैं. सेक्स से पहले दोनों पार्टनर को एक दूसरे के साथ फोरप्ले करना चाहिए, ताकि सेक्स का मजा बढ़ जाए. अक्सर लोग सेक्स की शुरुआत जल्दबाजी में करते है और उसका पूरा मजा नहीं ले पाते. ये बात सही है की कपल के लिए प्यार का बड़ा हिस्सा है सेक्स. लेकिन कई कपल ऐसे होते हैं जो अपने इस प्यार के समय को इंज्वॉय नहीं कर पाते है. ऐसा देखा गया है की कपल सेक्स करने के बाद एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सो जाते हैं. इसका सीधा असर आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है जो धीरे-धीरे नीरस होने होती जाती है. आज हम आपको बता रहे हैं सेक्स से पहले की उन तैयारियों के बारे में जिससे आप सेक्स को ज्यादा एन्जॉय कर पाएंगे.

सहमति: शादीशुदा जिंदगी में हर चीज में पार्टनर की सहमति बहुत जरुरी है. बिना सहमति के सभी काम बिगड़ सकते हैं. हर चीज की तरह सेक्स के लिए भी आपको अपने पार्टनर से इजाजत लेनी चाहिए. सहमति न मिलने पर सेक्स न करें नहीं तो आपके पार्टनर को दर्द हो सकता है.

यह भी पढ़ें: अपने पार्टनर को ब्लाइंडफोल्ड कर बनाएं संबंध, सेक्स का मजा हो जाएगा दोगुना

 हाइजीन: सेक्स के दौरान हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरुरी है, नहीं तो आपका सेक्स पर से ध्यान भटक सकता है. अच्छी फीलिंग आपको सेक्स में ज्यादा मजा दे सकती है. मुंह से गंदी बदबू,सांस से बदबू न आए इसके लिए आप माउथवॉश, माउथफ्रेशनर या च्युइंग गम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

प्रोटेक्शन: सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन लेना बहुत जरुरी है, उन पार्टनर को ओ खासकर जो लोग अभी फॅमिली प्लान नहीं करना चाहते हैं. अगर आपको अपने पार्टनर की सेक्शुअल हिस्ट्री के बारे में नहीं पता है तो आपको कॉन्डम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि आप किसी भी तरह से सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बच पाएं.

यह भी पढ़ें: ये तीन सेक्स पोजीशन पुरुषों को आते हैं बहुत पसंद

लुब्रिकेंट: अगर आप चाहते हैं कि सेक्स के दौरान आपके पार्टनर को किसी भी प्रकार का दर्द न हो तो आपको लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए. लुब्रिकेशन की कमी की वजह से सेक्स का मजा और प्लेजर दोनों कम हो सकता है. लुब्रिकेंट के तौर पर आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक बढ़ियां विकल्प है.

फोरप्ले: सेक्स का मतलब सिर्फ इंटरकोर्स नहीं होता बल्कि ऐक्ट का पूरा मजा तभी आएगा जब आप धीरे-धीरे और आराम से इसे स्टेप बाइ स्टेप करेंगे और इसकी शुरुआत फोरप्ले से करें. फोरप्ले में आप जितना ज्यादा पार्टनर के साथ इंगेज होंगे आपको लवमेकिंग का उतना ही फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: लव बाइट के निशान कहीं खोल न दें आपकी सेक्स लाइफ का राज, इन तरीकों से पाएं निजात

सेक्स के बाद अपने पार्टनर के साथ कुछ वक्त बिताए, पीठ दिखाकर सोए नहीं. सेक्स करने के बाद यदि बातें करते हुए आप अपने पार्टनर को हल्के-हल्के टच करते हैं तो उसे काफी अच्छा लगेगा.

Share Now

\