Pradosh Vrat 2023: सेहत, दाम्पत्य जीवन एवं आर्थिक लाभ में वृद्धि हेतु प्रदोष व्रत के साथ करें ये आसान उपाय!
प्रदोष व्रत 2023 (Photo Credits: File Image)

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष के नाम से जाना जाता है. माह में दो बार (पहला कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में) पड़ने वाले प्रदोष तिथि वस्तुतः भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. इस वर्ष दिसंबर 2023 मास का पहला प्रदोष 10 दिसंबर 2023, रविवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे रवि प्रदोष भी कहा जाता है. मान्यता है कि प्रदोष के दिन जो भी जातक भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा-अनुष्ठान करता है, उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार रवि प्रदोष के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जातक को सेहत, दाम्पत्य जीवन एवं आर्थिक लाभ में वृद्धि होती है. जानें क्या हैं ये उपाय यह भी पढ़ें : Utpanna Ekadashi 2023: क्या है उत्पन्ना एकादशी व्रत एवं पूजा के विधान, मुहूर्त? जानें किन-किन बातों का रखें ध्यान!

प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त

मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी प्रारंभः 07.13 AM (10 दिसंबर 2023)

मार्गशीर्ष शुक्ल त्रयोदशी समाप्तः 07.10 AM (11 दिसंबर 2023)

उदया तिथिः के अनुसार 10 दिसंबर 2023 को प्रदोष व्रत रखा जाएगा.

पूजा का शुभ मुहूर्तः 05.25 PM से 08.08 PM तक (10 दिसंबर 2023)

कारोबार में वृद्धि के लिए उड़द दाल दान करें

आपका कारोबार आपके मुताबिक लाभ नहीं दे रहा है, अथवा आये दिन घाटा उठाना पड़ रहा है तो प्रदोष के दिन स्नान-पूजा आदि के पश्चात किसी ब्राह्मण को उड़द का दाल दान करें. ऐसा करके आप उसी कारोबार से उम्मीद से ज्यादा आय अर्जित कर सकते हैं.

अच्छी सेहत एवं दीर्घायु होने के उपाय

प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग की पूजा-अनुष्ठान के दौरान गंगाजल अर्पित करते हुए थोड़ा गंगाजल अपने साथ घर पर लाएं और इसे मंदिर में रख दें. इसके पश्चात जब भी प्रदोष का व्रत रखें, इसी गंगाजल से अपने व्रत का पारण करें. नियमित रूप से ऐसा करने से आप रोग-मुक्त रहते हैं.

वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां

प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव का दूध, दही, शुद्ध घी, शक्कर एवं शहद से निर्मित पंचामृत से अभिषेक करें, इसके पश्चात माँ पार्वती को श्रृंगार सामग्री (चूड़ी, बिंदी, सिंदूर आदि) अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान शिव एवं पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है, तथा वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है.

आर्थिक उन्नति हेतु सफेद वस्तुओं का दान जरूर करें!

रवि प्रदोष को सफेद वस्तु का दान देना बहुत पुण्यकारी साबित होता है. इस दिन किसी ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद व्यक्ति को दूध, दही, मक्खन, सफेद वस्त्र, सफेद अनाज अथवा शक्कर आदि का दान बहुत मंगलकारी साबित होता है. आपकी नौकरी अथवा व्यवसाय को बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है.