Pitru Paksha 2024: क्यों मनाते हैं पितृपक्ष? तिथि के अनुसार करें अपने पूर्वजों का Shradh ! देखें सिलसिलेवार श्राद्ध की तिथियां!

Shradh Start Date 2024: हमेशा की तरह इस वर्ष भी भाद्रपद कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से पितृ पक्ष प्रारंभ होकर भाद्रपद कृष्ण पक्ष को अमावस्या महालया के साथ समाप्त होगा. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष 18 सितंबर 2024 से पितृ पक्ष लग रहा है, जो 2 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा. गौरतलब है कि पितृ पक्ष अथवा श्राद्ध पक्ष पूर्वजों के सत्कार एवं सम्मान के लिए समर्पित है. इस पखवारे में पूर्वजोंं की पूजा हेतु यह सबसे पवित्र पखवारा माना जाता है.

पितृ पक्ष 2024: (Shradh 2024 Start Date and Time)

प्रतिपदा प्रारंभः 08.04 AM (18 सितंबर 2024)

प्रतिपदा समाप्त: 04:19 AM (19 सितंबर 2024)

कुतुप मुहूर्त: 11.16 AM से 12.05 PM

रौहिण मुहूर्त: 12.05 PM से. 12:54 PM

पितृ पक्ष का महत्व

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है, इस अवसर पर लोग अपने मृत प्रिय परिवार के सदस्यों के लिए प्रार्थना करते हैं. मान्यता है कि श्राद्ध के पखवारे में पितर लोग पृथ्वी पर आते हैं, और अपने लोगों से खुद की आत्मा की शांति और सम्मान की अपेक्षा रखते हैं. पितरों की संतुष्टि और खुशी के लिए परिवार के मुखिया इस अवसर पर ब्राह्मणों को भोजन कराते हैं, एवं वस्त्र तथा दक्षिणा देते हैं. इसके बाद गाय, कौवा और कुत्ते को भोजन कराने की परंपरा है. कहा जाता है कि इस दिन पितर लोग किसी भी रूप में घर पर आ सकते हैं. मान्यतानुसार पितर अपनी सेवा-सत्कार से प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार जो लोग पितृ दोष के दौर से गुजर रहे हैं, उनके लिए पितृ दोष से मुक्ति के लिए यही सबसे अच्छा समय होता है. इस अवसर पर गया, काशी और हरिद्वार में मेला सा लगता है. लोग दूरदराज से यहां अपने-अपने पितरों का तर्पण आदि करते हैं. यहां पितृ-पूजा हेतु पितृ पक्ष की विस्तृत तिथियां दी जा रही हैं.

तिथि श्राद्ध तिथि आरंभ और समाप्ति (Shradh Date 2024)

17 सितंबर 2024 पूर्णिमा श्राद्ध पूर्णिमा प्रारंभः 11.44 AM (17 सितंबर)

पूर्णिमा समाप्तः 08.04 AM (18 सितंबर)

18 सितंबर 2024 प्रतिपदा श्राद्ध प्रतिपदा प्रारंभः 08.04 AM (18 सितंबर)

प्रतिपदा समाप्तः 04.19 AM (19 सितंबर)

19 सितंबर 2024 द्वितीया श्राद्ध द्वितीया प्रारंभः 04.19 AM (19 सितंबर)

द्वितीया समाप्तः 12.39 AM (20 सितंबर)

20 सितंबर 2024 तृतीया श्राद्ध तृतीया प्रारंभः 12.39 AM (20 सितंबर)

तृतीया समाप्तः 09.15 AM (20 सितंबर)

21 सितंबर 2024 चतुर्थी श्राद्ध चतुर्थी प्रारंभः 09.15 AM (20 सितंबर)

चतुर्थी समाप्तः 06.13 AM (22 सितंबर)

22 सितंबर 2024 पंचमी श्राद्ध पंचमी प्रारंभः 06.13 PM (22 सितंबर)

पंचमी समाप्तः 03.43 PM (23 सितंबर)

23 सितंबर 2024 षष्ठी श्राद्ध षष्ठी प्रारंभः 03.43 PM (23 सितंबर)

षष्ठी समाप्तः 01.50 PM (24 सितंबर)

24 सितंबर 2024 सप्तमी श्राद्ध सप्तमी प्रारंभः 01.50 PM (23 सितंबर)

सप्तमी समाप्तः 12.38 PM (24 सितंबर)

25 सितंबर 2024 अष्टमी श्राद्ध अष्टमी प्रारंभः 12.38 PM (24 सितंबर)

अष्टमी समाप्तः 12.10 PM (25 सितंबर)

26 सितंबर 2024 नवमी श्राद्ध नवमी प्रारंभः 12.10 PM (25 सितंबर)

नवमी समाप्तः 12.25 PM (26 सितंबर)

27 सितंबर 2024 दशमी श्राद्ध दशमी प्रारंभः 12.15 PM (26 सितंबर)

दशमी समाप्तः 01.20 PM (27 सितंबर)

28 सितंबर 2024 एकादशी श्राद्ध एकादशी प्रारंभः 12.15 PM (27 सितंबर)

एकादशी समाप्तः 02.49 PM (28 सितंबर)

29 सितंबर 2024 द्वाद्वशी श्राद्ध द्वाद्वशी प्रारंभः 02.49 PM (28 सितंबर)

द्वाद्वशी समाप्त 04.47 PM (29 सितंबर)

30 सितंबर 2024 त्रयोदशी श्राद्ध त्रयोदशी प्रारंभः 04.47 PM (29 सितंबर)

त्रयोदशी समाप्तः 07.07 PM (30 सितंबर)

01 अक्टूबर 2024 चतुर्दशी श्राद्ध चतुर्दशी प्रारंभः 07.06 PM (30 सितंबर)

चतुर्दशी समाप्तः 09.39 PM (01 अक्टूबर)

02 अक्टूबर 2024 सर्वपितृ श्राद्ध त्रयोदशी प्रारंभः 09.39 PM (01 अक्टूबर)

त्रयोदशी समाप्तः 12.08 PM (01 अक्टूबर)