National Voters Day 2022 Wishes: नेशनल वोटर्स डे पर ये हिंदी कोट्स HD Images और GIF Greetings के जरिए भेजकर दें मतदाता दिवस की बधाई
National Voters Day Quotes 2022 (Photo Credits: File Image

National Voters Day 2022 Wishes: मतदान महत्वपूर्ण मौलिक अधिकारों में से एक है जिसका प्रयोग प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए. इसलिए युवाओं को राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day ) मनाया जाता है. यह दिन भारत सरकार द्वारा 25 जनवरी 2011 को चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए स्थापित किया गया था और तब से, यह भारत में मनाया जाता है. मतदान एक व्यक्ति को नियंत्रण लेने और सरकार चुनने की शक्ति देता है. इस साल भारत कल 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएगा. यह भी पढ़ें: National Voters' Day 2022: हर नागरिक को उनके मताधिकार की याद दिलाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस, वोटिंग के अधिकारों के प्रति युवाओं को जागरूक करना है इसका मकसद

24 जनवरी के ही दिन 1950 में भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था. हालांकि, राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत 2011 में भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने की थी. इस दिन ने युवाओं को मतदान के महत्व और चुनाव आयोग के योगदान के बारे में जागरूक करने में मदद की. लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए, एक नया नारा गढ़ा गया था 'कोई मतदाता पीछे न छूटे ताकि समावेशिता पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं, विशेषकर पात्र लोगों के नामांकन में वृद्धि करना है. पहले मतदाता की पात्रता आयु 21 वर्ष थी, लेकिन 1988 में इसे घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया. 1998 के इकसठवें संशोधन विधेयक ने भारत में मतदाता की पात्रता आयु को कम कर दिया. नेशनल वोटर्स डे पर आप नीचे दिए Quotes, HD Images और GIF Images के जरिये भेजकर बधाई दे सकते हैं.

1. सोच-समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है,

वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

National Voters Day Quotes 2022 (Photo Credits: File Image

2. जन-जन की यही पुकार है,

मत देना मतदाता का अधिकार है.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

National Voters Day Quotes 2022 (Photo Credits: File Image

3. देश की विकास में दे अपना योगदान,

हर हाल में करना अपना मतदान.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

National Voters Day Quotes 2022 (Photo Credits: File Image

4. मतदाता अपना अधिकार समझे,

मतदान को बेकार न समझे.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

National Voters Day Quotes 2022 (Photo Credits: File Image

5. जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है,

सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं

National Voters Day Quotes 2022 (Photo Credits: File Image

इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मजबूत लोकतंत्र (Electoral Literacy for stronger Democracy) के लिए चुनावी साक्षरता है. पिछले साल, तत्कालीन केंद्रीय कानून और न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ई-ईपीआईसी कार्यक्रम शुरू किया था. यह मतदाता फोटो पहचान पत्र का एक डिजिटल संस्करण है जिसे मतदाता हेल्पलाइन ऐप और वेबसाइटों के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. हमारी ओर से नेशनल वोटर्स डे की बधाई!