
Dhanteras 2019: इस साल धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन सोने, चांदी या धातु की वस्तु लेना शुभ माना जाता है. धनतेरस से दिवाली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस को महाराष्ट्र में धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. पौराणिक कथानुसार इस दिन माता लक्ष्मी और कुबेर समुद्र मंथन के दौरान दुधिया सागर से निकले थे. इसलिए इसे धनत्रोदाशी कहा जाता है. धन का अर्थ है धन और तेरस का अर्थ 13 वां दिन. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार आश्विन महीने के 13 वें दिन मनाया जाता है. धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की और कुबेर की पूजा की जाती है. उनकी पूजा करनेसे घर में सुख शान्ति और समृद्धि मिलती है.
धनतेरस का त्योहार करीब आने को है, लोग इस दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदने की प्लानिंग करते हैं. लेकिन हर साल आप धनतेरस के दिन सोना या चांदी खरीदें ये जरुरी नहीं. इस साल अगर सोना या चांदी खरीदने का आपका बजट नहीं है तो आप धातु की कुछ सस्ती चीजें खरीदकर माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. ये चीजें खरीदकर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में.
पानी का बर्तन: धनतेरस के दिन आप तांबे, पीतल या स्टील के बर्तन खरीदकर माता लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं. इस दिन धातू की चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि धनतेरस के दिन गहरे बर्तन खरीदने चाहिए, क्योंकि गहरे बर्तन में चीजें सेफ रहती हैं और गहरा बर्तन समृद्धि का प्रतिक है. जबकि छिछले बर्तन में चीजें गिर जाती और उसमें ज्यादा सामान नहीं आता है. छिछला बर्तन का मतलब है आसानी से समृद्धि या पैसा हाथ से निकल जाना.
खड़ी धनिया: धनतेरस के दिन अगर आप धातु के महंगे बर्तन नहीं ले सकते हैं तो, सबसे सस्ता और शुभ खड़ी धनियां खरीदें. ऐसा कहा जाता है कि खड़ी धनियां माता लक्ष्मी को बहुत पसंद है, इसे खरीदकर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.
झाड़ू: ऐसा कहा जाता है कि झाडू में माता लक्ष्मी का वास होता है. झाड़ू से घर की सफाई होती है और नकारात्मकता दूर होती है. झाड़ू खरीदने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.
लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा या फोटो फ्रेम : दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए धनतरेस को ही माता लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा खरीद लेनी चाहिए. ज़रूरी नहीं कि आप इस दिन चान्दी की ही मूर्ति खरीदें बल्कि आप किसी भी धातु की मूर्ति या फोटो फ्रेम वाली मूर्ति खरीद सकते हैं. आपके लिए संभव हो तो चांदी की मूर्ति खरीदें अन्यथा मिट्टी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं.
सोने, चांदी और धातु की चीजें खरीदना एक अनुष्ठान माना जाता है. इस दिन नई धातु की वस्तु खरीदने से दुर्भाग्य दूर होता है और घर में समृद्धि आती है. धनतेरस पर प्लास्टिक और कांच खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि इसे शुभ नहीं माना जाता है.