Happy Durga Puja WishesIn Hindi: दुर्गा पूजा (Durga Puja) हिन्दुओं का बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है. ये बंगाल, असम, बिहार झारखंड आदि राज्यों में बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. दुर्गा पूजा 4 अक्टूबर से शुरू होगा. दुर्गा पूजा में सभी दिन महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन अष्टमी तिथि ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. भारत के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न रीति-रिवाजों और अनुष्ठान के साथ ये त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. जब राक्षस महिषासुर (Mahisasur) ने देवताओं को भगाकर स्वर्ग पर कब्जा कर लिया था, तब ब्रह्मा, विष्णु और शिव ने अपने शरीर की ऊर्जा से एक आकृति बनाई और सभी देवताओं ने अपनी शक्तियां उस आकृति में डाली, उस शक्ति से मां दुर्गा की उत्पत्ति हुई, इसलिए उन्हें शक्ति भी कहा जाता है. दुर्गा पूजा मां दुर्गा (Maa Durga) के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है. मां दुर्गा 9 दिन तक अलग-अलग रूप लेकर महिषासुर से लड़ती रहीं और दसवें दिन यानी दशमी के दिन उसका संहार कर दिया, इसलिए ये त्योहार दस दिन तक मनाया जाता है. 9 दिन तक मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है और दसवें दिन दशहरा के दिन उनका विसर्जन कर दिया जाता है.
दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में और घरों में मां दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की जाती है. लोग एक-दूसरे को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं और बधाई देते हैं. दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर आप भी ये हिंदी Messages, Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIFs, HD Wallpapers और SMS भेजकर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं!
2- सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं!
3- बजाओ ढोलक, गाओ गीत
दुर्गा पूजा की यही है रीत
सब कुछ मंगल हो जाए
हर घर में सुख शांति आए
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं!
4- जन्म-जन्म हाथ सर पर आपका रहे
जीवन में मेरे सदा सुख की धारा बहे
सुहाना प्यारा पर्व माँ का आया है
हमारे लिए हजारों खुशियां लाया है
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं! यह भी पढ़ें: Durga Puja 2019: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दुर्गा उत्सव, जानिए दुर्गा पूजा से जुड़ी खास बातें
5- क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं!
आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए दुर्गा पूजा के मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरूर आए होंगे.