National Dengue Day 2024: कब है राष्ट्रीय डेंगू दिवस? डेंगू के मच्छर आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे, जानें 6 महत्वपूर्ण टिप्स!
(Photo Credits Pixabay)

मच्छर से उत्पन्न होने वाली वायरल संक्रमण डेंगू के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस समय 100 से अधिक देशों में डेंगू का प्रकोप है, और विश्व भर की लगभग आधी आबादी इस समय डेंगू से प्रभावित है.

डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, जो एडीज प्रजाति की संक्रमित मादा मच्छरों के काटने से मनुष्यों में फैलती है. यह एक बेहद गंभीर फ्लू जैसी बीमारी है, जो एडीज मच्छरों के काटने के 5 से 6 दिन बाद विकसित होती है. यह बीमारी बहुत तेजी से फैलती है. जहां तक भारत की बात है तो लद्दाख को छोड़कर संपूर्ण भारत में डेंगू के प्रकोप की खबरें आये दिन मिलती है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष यानी 2023 में डेंगू बुखार से 91 मौतें हुई. डेंगू की विभीषिका को देखते हुए प्रत्येक वर्ष 16 मई को ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ मनाया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके. आइये जानते हैं राष्ट्रीय डेंगू दिवस के बारे में विस्तार से...

राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2024 थीम

इस वर्ष 2024 में राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम ‘डेंगू रोकथाम: सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी’ सुनिश्चित किया गया है. यद्यपि एक समुदाय के रूप में इसे देखने के लिए, आपको सबसे पहले यह समझने की ज़रूरत है कि यह बीमारी कब, कैसे और क्यों आम लोगों के मन में डर पैदा करती है. यह भी पढ़ें : Bagalamukhi Jayanti 2024 Wishes: बगलामुखी जयंती की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

राष्ट्रीय डेंगू दिवस का महत्व

डेंगू के बारे में जागरूकता बढ़ाने और डेंगू निवारक उपायों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 16 मई को डेंगू दिवस मनाया जाता है. डेंगू पर रोकथाम, अथवा इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर में विभिन्न मंचों से तमाम किस्म के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यह इस बीमारी को नियंत्रित करने और खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विचार करने का एक अवसर है.

राष्ट्रीय डेंगू दिवस सेलिब्रेशन

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के दिन देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है, जिसमें सार्वजनिक शिक्षा अभियान, सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम तथा मच्छर जनित रोग निगरानी इसमें शामिल है. यह दिन लोगों को डेंगू के लक्षणों और संकेतों के साथ-साथ इस बीमारी से बचने के लिए निवारक उपायों के बारे में शिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है. इस दिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भी डेंगू के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न संचालित करने की योजना बनाता है. इसमें मच्छर निरोधकों का वितरण, टीकाकरण को बढ़ावा देना और डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का निर्माण शामिल है.

डेंगू से बचाव के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

* मच्छरदानी का प्रयोग करें

* नींबू और नीलगिरी के मिश्रण का छिड़काव पूरे घर में करें.

* कचरा और गंदा पानी एक जगह एकत्र नहीं होने दें.

* पूरे बदन को ढकने वाले कपड़े पहने और मॉस्किटो रेपेलेंट का प्रयोग करें.

* घर के किसी स्थान पर पानी को खुला न रखें. स्वच्छ पानी में डेंगू के मच्छर पलते हैं

* गरमी के दिनों में डेंगू का प्रकोप ज्यादा होता है, लिहाजा बुखार और कमजोर महसूस होने पर ड़ॉक्टर की तत्काल सलाह लें.,