Mother's Day 2022: कब है मदर्स-डे? जानें इसका इतिहास, और इस दिन को मनाने का महत्व?
Mother’s Day 2021 Wishes in Hindi (Photo Credits: File Image)

प्रत्येक वर्ष दुनिया के अधिकांश देशों में मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस हिसाब से इस वर्ष 8 मई 2022 को मदर्स डे मनाया जायेगा. दुनिया भर की माताओं को समर्पित इस दिवस को मनाने का सर्वप्रथम ख्याल 1907 में आया था. इसके बाद से लगातार मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जा रहा है. रविवार के दिन मनाये जाने के कारण इस दिन कहीं भी संघीय या सार्वजनिक अवकाश नहीं होता है.

माँएं एक अदृश्य शक्ति की तरह होती हैं, जो प्रत्यक्ष होकर भी नजर नहीं आती. परिवार को जोड़कर रखने और उसे मजबूत बनाने के लिए माँ हर संभव कोशिश करती हैं, लेकिन उसकी यह कोशिश किसी को नजर नहीं आती. प्रत्येक वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष 8 मई 2022 को मदर्स डे मनाया जायेगा. भले ही सभी देश एक तारीख में मदर्स-डे नहीं मनाते होंं, लेकिन प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 50 से अधिक देश मई के दूसरे रविवार का दिन माँ के नाम समर्पित करते हुए मदर्स डे के रूप में मनाते हैं. भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, फिनलैंड, इटली, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड और कई छोटे-बड़े देशों में इस दिन मदर्स-डे सेलिब्रेट किया जाता है.

मदर्स डे का इतिहास

परिवार की रीढ़ कही जाने वाली माँ के नाम समर्पित मदर्स डे मनाने का पहली बार ख्याल 1907 में आया था. इसका श्रेय अमेरिका की दो महान महिलाओं जूलिया वार्ड होवे एवं अन्ना जार्विस को जाता है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनके मन में पहली बार मदर्स डे मनाने का ख्याल आया था. अन्ना जार्विस जो अपनी मां से बहुत प्रेम करती थीं, और उनसे प्रभावित थीं, ने वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन में एंड्रयूज मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में पहले प्रार्थना करने के बाद पहली बार मदर्स-डे का आयोजन किया था. इसके बाद साल 1914 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इसे राष्ट्रीय अवकाश घोषित करते हुए मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए प्रत्यक्ष रूप से स्वीकृति दी.

मदर्स डे का महत्व

मदर्स डे के विशेष अवसर पर हर साल लोग अपनी मां को फूल, आभूषण अथवा अन्य उपहार इत्यादि भेंट करते हैं. कुछ लोग अपनी माँ को सरप्राइज के रूप में उनकी पसंद के व्यंजन खिलाते हैं. वहीं कुछ लोग इस दिन माँ की सारी जिम्मेदारी यानी सुबह के नाश्ते से लेकर घर के सभी कामों को खुद मैनेज करते हैं, जो किसी भी माँ के लिए भावनात्मक सहारा होता है. मदर्स-डे अब तक का सबसे व्यावसायिक दिवसों में एक माना जाता है. नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन का यह बयान वाकई बहुत दिलचस्प है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में एक रेस्तरां में बाहर भोजन करने के लिए साल का सबसे व्यस्त दिन होता है मदर्स डे. अगर आप भी कुछ ऐसा सरप्राइज अपनी मां को देना चाहते हैं तो कुछ विशेष योजना बनाएं, जो आपकी माँ के दिल को छू सके.