Miss World Competition 2019 live Streaming Online & Time in IST: लंदन में हो रहे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का भारत में यहां देखें लाइव टेलीकास्ट
Miss World Competition 2019, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

Miss World Competition 2019 live Streaming Online & Time in IST: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता शनिवार 14 दिसंबर यानी आज लंदन, इंग्लैंड में हो रह रही हैं. इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक देश प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. कंटेस्टेंट हफ़्तों से कई अलग-अलग प्रारंभिक प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. आज लंदन में होने वाले मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए लोग बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और हो भी क्यों न मिस इंडिया सुमन राव लंदन में भारत को रिप्रेसेन्ट कर रही हैं. एक कारण ये भी है कि भारतीय इस प्रतियोगिता को लाइव देखना चाहते हैं. 21 वर्षीय सुमन राव का जन्म राजस्थान के एक छोटे से गांव में हुआ, उनके जन्म के बाद उनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया. उनकी पूरी पढ़ाई मुंबई में ही हुई है. सुमन सीए की तैयारी कर रही हैं. बचपन में उनका ब्यूटी पेजेंट बनने का कोई सपना नहीं था, दो साल पहले ही उन्हें लोकल लेवल और छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद ब्यूटी पेजेंट बनने का फितूर जागा और आखिर में उनकी मेहनत रंग भी लाई.

राजस्थान के छोटे से गांव की लड़की विदेश में जाकर भारत का नाम रोशन कर रही है, इसलिए भारत में लोग मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित है. इंटरनेट पर लोग इस प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट देखने के ऑप्शन तलाश रहे हैं. इसलिए हम आपके लिए ले आए है मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की पूरी जानकारी.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2019 की तारीख, वेन्यू और भारतीय समय:

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 14 दिसंबर शनिवार 2019 को आयोजित होगी. ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता का मुख्य कार्यक्रम शाम 7:30 IST (भारतीय मानक समय) या दोपहर 2:00 GMT (ग्रीनविच टाइम टाइम) से शुरू होगा. यह शो 10:30 pm IST या शाम 5:00 GMT तक चलेगा. मिस वर्ल्ड 2019 यूनाइटेड किंगडम के ईस्ट लंदन में एक्ससेल एक्जीबिशन सेंटर में में आयोजित किया जाएगा.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2019 के होस्ट:

पूर्व मिस वर्ल्ड मेगन यंग (Megan Young) ​​और फिलिपिनो-अमेरिकन एक्ट्रेस के साथ ऑस्ट्रेलियन सिंगर पीटर आंद्रे (Peter Andre) मेन इवेंट को होस्ट करेंगे. कॉन्टेस्ट के हेड जज इंग्लिश ब्रॉडकास्टर (English Broadcaster) और लोकप्रिय टीवी शो होस्ट पीयर्स मॉर्गन (Piers Morgan) हैं.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2019 का भारत में लाइव टेलीकास्ट और टीवी चैनल:

इस साल भारत में किसी भी चैनल पर मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा, इस साल टेलीविजन चैनल लंदन लाइव (London Live) शो का प्रसारण करेगा. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीवी स्टेशन (South African TV station) SABC 3, एक घंटे की देरी इस प्रतियोगिता का प्रसारण करेगा.

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2019 भारत में लाइव स्ट्रीमिंग:

मिस वर्ल्ड 2019 फाइनल प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक ब्रॉडकास्टर की कमी के कारण, हॉटस्टार, सोनी लिव जैसे मेनस्ट्रीम ऐप लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए नहीं हैं. फिर भी ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक (@MissWorld), ट्विटर (@MissWorld.in), इंस्टाग्राम (मिस वर्ल्ड) के अलावा मिस वर्ल्ड केआधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाकर भी अपडेट्स ले सकते हैं. सबसे सटीक अपडेट पाने के लिए कृपया www.missworld.com पर जाएं. मिस वर्ल्ड 2019 फाइनल लाइव स्ट्रीम के लिए यहां क्लिक करें. मिस वर्ल्ड 2019 लाइव अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज के लिए आप हमारी वेबसाइट लेटेस्टली को फ़ॉलो कर सकते हैं.

बता दें कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 70 वें संस्करण के जगह की भी घोषणा हो चुकी है. मिस वर्ल्ड की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मिस वर्ल्ड 2020 का आयोजन थाईलैंड में होगा.