Meaning Of Dreams: परीक्षा में फेल होने का सपना! किस बात को करता है प्रतिबिंबित?
सपने देखना (Photo Credits: Pixabay)

किसी भी छात्र के लिए उसकी परीक्षा उसके जीवन का अहम पहलू होता है, क्योंकि इसके पीछे उसकी साल भर की कड़ी मेहनत लगी होती है. इसलिए परीक्षा का भूत उसके सिर पर हर घड़ी भूत की तरह सवार रहता है. ऐसे में अगर किसी छात्र को रात में परीक्षा के सपने आये अथवा परीक्षा में खुद को फेल या पास होते देखता है तो यह स्वाभाविक है, लेकिन ऐसे सपनों के कुछ अन्य पहलू भी होते हैं. आज हम उन्हीं पहलुओं पर बात करेंगे कि अगर सपने कोई खुद को परीक्षा में फेल होते देखता है, इसके पीछे का यर्थाथ क्या हो सकता है... दरअसल हर व्यक्ति के जीवन के कुछ ऐसे अनुभव होते हैं, जिसका अहसास आम लोगों को होता है. फिर चाहे वह अनुभव उनकी संस्कृति, जातीयता या व्यक्तित्व से रिलेटेड हो. ऐसे ही तमाम अनुभवों में एक है स्कूल की परीक्षा देना, और सपने में उसका फेल या पास होना.

क्या है परीक्षा में फेल होने का सपना!

इसे एक आम सपना कहना उचित होगा, जो ना केवल छात्रों को बल्कि दूसरों को भी परेशान कर सकता है. वास्तव में हमें सिखाया जाता है कि परीक्षा जीवन की महत्वपूर्ण चुनौतियां होती है, जिनमें हमें सफल होकर चुनौतियों को दूर करना चाहिए. ऐसे सपने का एक आशय यह भी हो सकता है कि हम अपने आनेवाले चुनौतियों को लेकर चिंतित हैं. ऐसे सपनों में परीक्षा में कठिनाई अथवा बाधा आना आम बात है. इसकी वजहों में जो प्रमुख हैं, उसके अनुसार आपकी कलम काम करना बंद कर देती है, आपके पास पर्याप्त समय नहीं है, आप परीक्षा हाल में देर से पहुंचते हैं अथवा आपने जो भी तैयारियां की हैं, वे अचानक आपके मस्तिष्क से वॉश आउट हो जाती हैं. यह सब आपके उस विश्वास का प्रतीक हैं कि आप रियल जिंदगी में उन चुनौतियों का सामना करने में अक्षम हैं. यह सपना आपको तब आ सकता है, जब आप रियल जिंदगी में एक महत्पूर्ण नौकरी के लिए इंटरव्यू देने की तैयारियों में व्यस्त हैं, लेकिन आप उसके लिए तैयार नहीं हैं.

छात्र यह सपना क्यों देखते हैं?

किसी छात्र को ऐसे सपने आने का मतलब यह हो सकता है कि वे मानते हैं कि वे आगामी परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं. यह बहुत सीधा-सादा सपना है, इसमें किसी संकेत या प्रतीक का अर्थ ढूंढना निर्रथक है. हांलाकि जैसे ही वे परीक्षा की तैयारियां शुरु करते हैं, तो उन्हें ऐसे नकारात्मक सपने आने बंद हो जाते हैं. इसके पीछे मूल वजह यह है कि सपना एक अनिवार्य रूप से अवचेतन मन से चेतावनी का संकेत देता है और अप्रत्यक्ष रूप से जाहिर कर रहा है कि वे परीक्षा की तैयारियां शुरु कर दें. और जब वे तैयारी कर चुके होते हैं, तो वे आश्वस्त हो जाते हैं, और फिर नकारात्मक सपने उन्हें नहीं आते.

अगर छात्र ने अच्छे से तैयारी की हुई है, लेकिन फिर भी उसे परीक्षा में सफल होने की उम्मीद नहीं है, तो उस सूरत में भी वह परीक्षा को लेकर चिंतित होने वाला सपना देखता है. एक शोध में पाया गया है कि जिन छात्रों की परीक्षा अच्छी नहीं गई है, उन्होंने एक रात पूर्व ऐसा ही सपना देखा था, जब कि उन्होंने उन छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, जिन्होंने परीक्षा नहीं दी थी. इससे पता चलता कि आपका सपना एक प्रेरक शक्ति की तरह कार्य करता है, जो आपकी तैयारियों से संतुष्ट नहीं और आपको अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहा है. यह भी पढ़ें : Vinayak Chaturthi 2022: नववर्ष की पहली वरद विनायक चतुर्थी? जानें इसका महात्म्य पूजा-विधि, मुहूर्त एवं व्रत कथा!

सपने में हालिया विफलता का चिंतन!

ऐसे सपने का एक मतलब यह भी हो सकता है कि आपको लगता है कि आप अपने किसी मकसद में असफल हो गये हैं. उदाहरण के लिए एक विक्रेता अगर अपनी कुछ खास वस्तु बेचने में असफल रहता है, उसे भी इस तरह के सपने आ सकते हैं. इसी संदर्भ में परीक्षा देने में असमर्थता जीवन की किसी चीज या काम की विफलता का प्रतीक हो सकता है, जिसे हाल ही में व्यक्ति ने अनुभव किया है. गौरतलब है कि हमारे सपने अकसर हमारे हालिया विचारों, भावनाओं एवं चिंताओं का संकेत होते हैं. विशेष रूप से उन बातों का जिसे हमने पूरी तरह से व्यक्त या हल नहीं किया है.