Makar Sankranti 2020: तिल और गुड़ की मिठाई खाने के अलावा, पतंगबाजी मकर संक्रांति त्योहार का एक महत्वपूर्ण और मजेदार हिस्सा है. सर्दियों के मौसम में मकर संक्रांत के दिन तिल के लड्डू गुड़ और मूंगफली खाकर अपने अपने आपको ठंड से दूर रखा जाता है. इस दिन पतंग उड़ाने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है, सर्दियों में लोग जल्दी घर से बाहर नहीं निकलते हैं, जिसकी वजह से शरीर को सूर्य से विटामिन डी नहीं मिलता, इसलिए पतंगबाजी के बहाने बाहर निकलकर सर्दियों में लोग अपने शरीर को सूर्य की गर्मी देते हैं.
पुराने ज़माने में पतंग उड़ाने के बहाने लोग अपने घरों से निकलने लगे, समय के साथ ये परंपरा प्रतियोगिता में बदल गई और पतंगबाजी जीतने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपनाने लगे. मकर संक्रांत के दिन छतों पर लोगों की भीड़ और आसमान में उड़ते हुए रंग बिरंगे पतंग सबके जीवन में उत्साह बढ़ा देते हैं. मकर संक्रांति आ चुकी है, लोग अपनी पतंग और मांझे के साथ पतंगबाजी के लिए तैयार हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो पतंग तो उड़ाना चाहते हैं लेकिन उन्हें पतंगबाजी आती ही नहीं है. इस मकर संक्राति पर अगर आप भी पतंगबाजी करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे पतंगबाजी के कुछ दांव पेंच जिन्हें सिखने के बाद आपको कोई नहीं हरा पाएगा.
पहली बार पतंग उड़ाने वालों के लिए टिप्स:
सही पतंग चुनें: अगर आप पहली बार पतंग उड़ाने जा रहे हैं, तो शुरुआत 3D पतंग से न करें, इसके बजाय त्रिकोण के आकार की पतंग का इस्तेमाल करें, जो देरी तक हवा में घूमने के लिए जानी जाती हैं. इस पतंग को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.
सही मौसम और हवा: एक ऐसे क्षेत्र की तलाश करें, जहां हवा का दबाव बढ़ियां हो. हवा इतनी होनी चाहिए कि आपकी पतंग आसमान में दूर तक उड़ जाए, लेकिन पतंग फटे न.
खुली जगह या छत का करें इस्तेमाल: अपनी पतंग को उन जगहों पर न उड़ाएं, जहां उसके कटने, अटकने की संभावना हो और पर्याप्त हवा न मिले.
द परफेक्ट लॉन्च: आकाश में उंचाई तक पतंग को उड़ाने के लिए उसे शुरू में ही सही तरीके से लॉन्च करना होगा. इसके लिए आपको एक हाथ में लाइन पकड़ना होगा और दूसरे में पतंग, उसके बाद थोड़ा भागें और भागते हुए हवा में पतंग को छोड़ दें.
पहली बार पतंग उड़ाने वाले देखें यह वीडियो:
याद रखें कि आपकी पतंग का मांझा ज्यादा तेज न हो ताकि इसकी वजह से पक्षियों और जानवरों को चोट पहुंचे, बहुत से लोग मांझे को कांच के पावडर से तेज करते हैं ताकि वो पतंग को आसानी से काट दे. लेकिन ऐसा बिलकुल भी न करें ये अनैतिक तो है ही और बेहद खतरनाक भी.