लड्डू होली 2019: ब्रज की होली दुनिया भर में मशहूर है और यहां होली महोत्सव जोरों शोरों से मनाया जा रहा है. सदियों से ब्रज में परंपरागत और अनोखे तरीके से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. बात करें राधा रानी के गांव बरसाना (Barsana) की तो यहां लट्ठमार होली (Lathmar Holi) से एक दिन पहले लड्डू होली (Laddu Holi) मनाई जा रही है. इस दिन लोग देश-विदेश से आते हैं लड्डू होली खेलने के लिए. आज के दिन लोगों पर लड्डू, अबीर, रंग गुलाल की बरसात की जाती है और लड्डू भी एक दूसरे को खिलाया जाता है. लड्डू होली मनाने के पीछे एक पौराणिक मान्यता जुड़ी हुई है जो बेहद दिलचस्प है.
पौराणिक मान्यता के अनुसार, राधा सखी होली का न्योता लेकर नंदगांव गई थीं. अपने साथ वो एक हांडी भी ले गई थीं जिसमें गुलाल, प्रसाद, पान बीड़ा और इत्र भी था. न्योता देते वक्त राधा सखी ने हांडी में मौजूद गुलाल को नंदगांव के घर-घर में बांटा और बरसाना गांव में होली खेलने का न्योता दिया. नंदभवन में राधा सखी का स्वागत किया गया. राधा सखी के होली निमंत्रण को स्वीकृति प्रदान करने के लिए नंदगांव से एक पंडा बरसाना जाता है, राधा जी के गांव बरसाना में पंडा का स्वागत किया जाता है. पंडा को लड्डू खाने को दिया जाता है और वो लड्डू न खाकर खुशी से लुटाने लगता है तब से लड्डू होली मनाई जाती है.
ये परंपरा अब भी निभाई जाती है. आज नंदगांव का पांडे होली की स्वीकृति लेकर बरसाना के लाडली मंदिर में आता है. उसी दिन शाम से लड्डू होली की शुरुआत हो जाती है. बरसाना में स्थित राधा रानी मंदिर में आज के दिन प्रेम की बरसात हो रही है. हर कोई आज के दिन एक दूसरे को लड्डू खिलाने और लुटाने में लगा हुआ है. पूरा बरसाना आनंद से झूम उठा हैं. लड्डू होली देखने और खेलने के लिए यहां बाहर से लोग लाखों की संख्या में आते हैं. जो भी बरसाना की होली देखता है वो प्रेम और भक्ति में लीन हो जाता है. चारों ओर प्यार, हर्षोल्लास गुलाल के रूप में हवाओं में उड़ते हैं. इस दिन राधा रानी और कृष्ण के अमर प्रेम में लोग रंग जाते हैं.
आज शाम यानी 14 मार्च की शाम से लड्डू होली की शुरुआत हो जाएगी. देश के कोने- कोने से यहां लाखों की संख्या में कृष्ण और राधा रानी के भक्त यहां पहुंचने वाले हैं. इस अवसर पर मंदिर और बरसाना गांव की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. लड्डू होली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है यहां आनेवाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए यहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं.