International Women's Day: ये हैं भारत की सबसे अमीर महिला, दुनिया की अरबपतियों की सूची में हैं 14वें स्थान पर
सावित्री जिंदल, (Photo Credit: Facebook)

आज इंटरनैशनल वुमेंस डे (International Women's Day) है. आज की महिलाएं मर्दों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. वो हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं. एयरफोर्स, आर्मी, फिल्म जगत, या फिर बिजनेस की दुनिया हो हर जगह महिलाओं ने अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. आज इंटरनैशनल वुमेंस डे के मौके पर हम भारत की सबसे अमीर महिला के बारे में बात करेंगे जिन्होंने बिजनेस की दुनिया में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है. भारत की सबसे अमीर महिला का नाम सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) है.  उनकी कंपनी, जिंदल ग्रुप स्टील, पॉवर, सीमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अग्रसर है. सावित्री स्वर्गीय ओम प्रकाश जिंदल की पत्नी हैं और फेमस बिजनेसमैन सज्जन और नवीन जिंदल की मां हैं.

68 साल की सावित्री जिंदल ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था. वो हरियाणा सरकार में विधायक और मंत्री रह चुकी हैं. दुनिया की अमीर अरबपति फैमली की लिस्ट में सावित्री जिंदल का परिवार 290 वें स्थान पर हैं और सबसे अमीर शख्सियत की लिस्ट में सावित्री जिंदल का नाम 14वें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: International Women's Day 2019: नारी सशक्तिकरण का संदेश देता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, बेहद खास है इस साल की थीम

सावित्री जिंदल को कुछ साल पहले तक हिसार शहर भी ठीक से नहीं जानता था. लेकिन अब भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में उनका नाम है. पति ओमप्रकाश जिंदल की मृत्यु के बाद उन्होंने न सिर्फ जिंदल समूह के चेयरपर्सन का पद संभाला, बल्कि राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए घर के बाहर भी कदम रखा. फोर्ब्स ने 2008 में उन्हें भारत की सबसे अमीर महिला का खिताब दिया.

आपको बता दें कि सावित्री जिंदल ने 36 साल तक घरेलू महिला की तरह जिंदगी बिताई. हेलीकॉप्टर हादसे में पति के निधन के बाद राजनीति और उद्योग जगत में एक साथ कदम रखा और बड़े मुकाम हासिल किए.