स्वप्न पर किसी का जोर नहीं. हर किसी को सपने दिखते ही हैं. कुछ सपने मन को प्रसन्न करते हैं तो कुछ भयावह होते हैं, कुछ रोमांचित करने वाले होते हैं, वहीं कुछ सपने सुबह उठने के बाद स्मृति पटल से गायब हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र एवं स्वप्न शास्त्र में सपनों के लेकर तमाम तर्क दिये गये हैं. अब चूंकि 59 दिवसीय श्रावण मास चल रहा है तो बहुत सारे जातकों को संभवतया भगवान शिव, देवी पार्वती, शिव परिवार अथवा शिव जी से जुड़ी कई वस्तुएं त्रिशूल, नंदी, शिवलिंग, डमरू एवं नाग आदि के सपने आ सकते हैं. ये सपने हमारे मन में तमाम दुविधाएं पैदा करते हैं. स्वप्न शास्त्र इन सपनों को लेकर क्या तर्क दे रहा है आइये जानें... यह भी पढ़ें: Sleep Apnea: गहरी नींद की कमी है घातक, स्ट्रोक और अल्जाइमर का खतरा
* सपने में भगवान शिव का प्रतीक शिवलिंग दिखता है तो यह आपके लिए सकारात्मक और अपार ऊर्जा प्राप्त होने का संकेत हो सकते है. आप किसी बड़ी मुसीबत से राहत पा सकते हैं. आपके लिए लाभकारी होगा अगर आप सुबह स्नान-ध्यान करने के बाद शिवलिंग पर गंगाजल अथवा दूध अर्पित करें.
* सपने में अगर शिवजी का प्राचीन मंदिर दिख जाए तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आप किसी बड़े परेशानियों से मुक्त होने वाले हैं. यह परेशानी पारिवारिक, आर्थिक, व्यवसाय अथवा नौकरी आदि से जुड़ी भी हो सकती है.
* सपने में भगवान शिव का साक्षात दर्शन देने का मुख्य आशय यह है कि वे आप पर प्रसन्न हैं, और आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होनेवाली है. आपको कहीं से बहुत सारा धन भी प्राप्त हो सकता है.
* सपने में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर दिखे तो स्वप्न शास्त्र का तर्क है कि आप किसी असाध्य बीमारी अथवा लंबे समय से चल रही समस्या से मुक्ति पा सकते हैं. शिव मंदिर में शिवलिंग पर गंगाजल अथवा दूध चढ़ाएं.
* सपने में भगवान शिव के गले का हार स्वरूप सांप दिखे तो इसका एक आशय यह भी हो सकता है कि आपको धन का लाभ होने वाला है.
* अगर सपने में भगवान शिव का अर्धनारीश्वर वाली प्रतिमा दिखाई दे तो आप मान सकते हैं कि आपको नौकरी अथवा व्यवसाय में कुछ बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है.
* सनातन धर्म में शिवजी का त्रिशूल भूत, भविष्य और वर्तमान का प्रतीक बताया गया है, अगर सोते हुए सपने में शिवजी का त्रिशूल दिखाई देता है तो यह मनुष्य की सभी समस्याओं की समाप्ति का संकेत भी हो सकता है, यानी त्रिशूल शुभता का प्रतीक होता है.
* सपने में अगर शिव जी का डमरू दिखाई दे तो यह आपके निजी जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा को प्रतिध्वनित करने का संकेत हो सकता है. आप आपके जीवन में किसी भी तरह की नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर सकती.