Holika Dahan 2022: क्या है होलिका-दहन की राख की उपयोगिता? जानें ये राख कैसे और किन-किन संकटों से आपको बचा सकते हैं!
होली रंग, उत्साह, उमंग और ऊर्जा का पर्व है. मुख्य होली से एक दिन पूर्व हम होलिका-दहन मनाते हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रह्लाद की उसके पिता हिरण्यकश्यप से रक्षा करने के लिए नृसिंह के रूप में अवतार लिया था. इसलिए इस दिन को हम बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी देखते हैं.
होली रंग, उत्साह, उमंग और ऊर्जा का पर्व है. मुख्य होली से एक दिन पूर्व हम होलिका-दहन मनाते हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु ने अपने भक्त प्रह्लाद की उसके पिता हिरण्यकश्यप से रक्षा करने के लिए नृसिंह के रूप में अवतार लिया था. इसलिए इस दिन को हम बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी देखते हैं. होलिका-दहन से वातावरण शुद्ध होता है, हमारे इर्द-गिर्द की नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं. होलिका दहन के लिए हम परांपरागत तरीके से गोबर के उपले, सूखी लकड़ियां और पत्ते इकट्ठे कर मत्रोच्चारण के साथ इसमें अग्नि प्रज्जवलित करते हैं. अब जलती हुई होलिका में नारियल, पुष्प, रोली, अक्षत, पान, सुपारी, कच्चा सूत, हल्दी की गांठें, खड़ी मूंग, बताशे एवं मिष्ठान आदि अर्पित करके पूजा सम्पन्न करते हैं. इसके बाद लोग घरों की ओर प्रस्थान करते हैं, लेकिन कम लोग जानते हैं कि मंत्र-शक्ति से जलाई गई होलिका दहन राख भी हमारे लिए लाभकारी हो सकती है. ज्योतिष शास्त्री पं. रविंद्र पाण्डेय के अनुसार होलिका की राख का इन तरीकों से उपयोग कर अपने जीवन को विभिन्न संकटों से मुक्ति दिला सकते हैं.
नकारात्मक शक्तियां भगाने के लिएः अगर आप आये दिन विभिन्न संकटों से जूझ रहे हैं, घर में बरक्कत नहीं हो रही है, बीमारियां आपका पीछा नहीं छोड़ रही हैं तो होलिका दहन की राख उसी दिन घर पर लायें, और इसमें साबूत राई और नमक मिलाकर घर के किसी स्वच्छ स्थान (मंदिर से अलग) पर रख दें. घर में व्याप्त नकारात्मकता दूर होगी, और आपको यथोचित लाभ प्राप्त हो सकता है.
कर्ज मुक्तिः आपने कर्ज लिया हुआ है, और हर कोशिशों के बावजूद कर्ज कम नहीं हो रहा है तो होलिका दहन के समय भगवान नृसिंह का स्मरण कर क्रमशः इन मंत्रों ‘ॐ नृसिंहाय नम:’ ‘ॐ होलिकायै नम:’ का जाप करते हुए अपने कर्ज मुक्ति की मन ही मन प्रार्थना करनी चाहिए. इससे आपको धन का लाभ हो सकता है. रोग से मुक्तिः अगर घर में कोई लंबे समय से बीमार चल रहा है तो होलिका की मात्र चुटकी भर राख को मरीज के ऊपर छिड़कें, इसका लाभ मिल सकता है. यह भी पढ़ें : Holika Dahan 2022: होलिका दहन की रात सक्रिय नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए ये कार्य करें और इन कार्यों से बचें!
दोषित कुण्डलीः अगर आपकी कुण्डली में किसी तरह का दोष है, जिसकी वजह से आप आये दिन किसी ना किसी संकट से परेशान हो चुके हैं, तो होलिका की राख को घर पर लाकर ठंडा करें और उसे ताम्र पात्र में भरे जल में मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करते हुए खुद को चल रहे संकट से दूर करने की प्रार्थान करें. आपकी समस्या दूर हो सकती है.
रोजी-रोजगार का संकटः अगर आप लंबे समय से जॉब के लिए परेशान हैं, अथवा नौकरी या व्यवसाय में परेशानियां आ रही हैं एक पानी वाले सूखे नारियल को होलिका दहन वाले स्थल पर स्वयं पर से सात बार फेरते हुए श्रीहरि का स्मरण करते हुए संकटों से मुक्ति की प्रार्थना करें. इस नारियल को होलिका में अर्पित करें. आपके सामने नये मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं.