Holi Special: होली पर इन खास तरीकों से करें अपने ऑफिस की सजावट
होली की सजावट

Holi Decoration Ideas For Office: रंगों का त्योहार होली आने में बस कुछ ही समय बचा है. ऐसे में आप अपने घर को सजाने के तरीकों के बारे में सोच रहे होंगे. कोई भी त्योहार आने पर आप अपने घर को तो बहुत अच्छी तरह सजाते हैं, लेकिन जहां आप काम करते हैं यानि आपका ऑफिस वो क्यों इस दिन फीका-फीका रहे.

त्योहारों में आपको अपने ऑफिस की भी सजावट करनी चाहिए. ऐसा करने से जब आप त्योहार की छुट्टी के बाद ऑफिस जाएंगे तो आपका काम करने में मन लगेगा. हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे आइडिया, जिससे आप होली में अपने वर्कप्लेस की सजावट कर सकते हैं.

दीवार पर पेंट- यह सजावट का सबसे आसान तरीका है. अपने ऑफिस के किसी दीवार को चुनिए और उसे सफेद रंग से रंग दीजिए. इसके बाद अपने ऑफिस के साथियों को कहिए कि वो अपने मन-पसंद का रंग लेकर अपने हाथ का प्रिंट दीवार पर लगा दें.

रंग-बिरंगे तकिए का प्रयोग- सभी ऑफिस में कॉमन सीटिंग एरिया होता है. होली की सजावट करने के लिए आप अपने ऑफिस के सीटिंग एरिया में रंग-बिरंगे तकिए रख दें.

कलरफुल लाइट- कुछ होली की सजावट के आइडिया आपके ऑफिस का रंग ही बदल सकते हैं. रंग-बिरंगे तकियों के अलावा आप अपने ऑफिस में कलरफुल लाइट भी लगा सकते हैं.

फूलों से सजावट- अपने ऑफिस को फूलों से सजाना बहुत ही आसान सजावट का तरीका है. फूल लगाने से आपका ऑफिस तो अच्छा लगेगा ही, इसके साथ ही उसकी खूशबू भी आपको खूब पसंद आएगी. आप अलग-अलग रंगों के फूलों का चुनाव करें.