बेंगलुरु, 29 सितम्बर: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने बुधवार को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के अवसर पर प्रतिदिन 30 मिनट पैदल चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा, "अगर काम के दबाव के कारण यह संभव नहीं है, तो मैं ट्रेडमिल पर वॉक पूरा करूंगा. " विश्व हृदय दिवस के हिस्से के रूप में विधान सौधा के मुख्य द्वार से कांतीरवा स्टेडियम तक आयोजित ब्रिस्क वॉक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद बोम्मई ने कहा, वह अपने व्यायाम के साथ अनियमित थे.
उन्होंने आगे कहा, "आज से मैं नियमित रूप से वॉक करूंगा. अगर कोई दबाव है तो मैं ट्रेडमिल पर वॉक करूंगा. मैं लोगों से भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का अनुरोध करता हूं. "यह भी पढ़े: 50 से कम उम्र के 75 फीसदी भारतीयों को दिल का दौरा पड़ने का खतरा :अध्ययन
लोगों को दिल का दौरा पड़ने पर प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए और उन्हें स्वर्णिम समय के महत्व के बारे में भी बताया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 26 फीसदी मौतें दिल का दौरा पड़ने से होती हैं और इसे कम करना होगा.













QuickLY