मानसून (Monsoon) के दस्तक देते ही मौसम सुहाना हो जाता है, लेकिन इसके साथ ही बारिश (Rainy Season) में मौसमी बीमारियों (monsoon Related Disease) का खतरा भी तेजी से बढ़ने लगता है. बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी इकट्ठा होने की वजह से मच्छर अपना प्रकोप फैलाने लगते हैं. इन मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया और दिमागी बुखार जैसी घातक बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है. ऐसे में मच्छरों के पनपने से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए विशेष सावधानियों को बरतने की आवश्यकता होती है, इसलिए इन मच्छरों को दूर भगाने के लिए लोग तरह-तरह के इंतजाम करते हैं.
अगर आप भी खून पीने वाले और डेंगू (Dengue), मलेरिया (Malaria) फैलाने वाले मच्छरों (Mosquito) को दूर भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने घर में ये 5 पौधे जरूर लगाने चाहिए. ये पौधे (Indoor Plants) आपके घर की बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ मच्छरों को भी दूर भगाने में मदद करते हैं.
1- तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है और इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पौधे डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को भी घर से दूर भगाने में मदद करता है. घर की बालकनी में तुलसी का पौधा लगाने से यह मॉस्किटो रिप्लीयंट की तरह काम करता है और मच्छरों को घर से दूर रखता है. यह भी पढ़ें: दिन ही नहीं रात में भी ऑक्सीजन देते हैं ये 5 पौधे, सेहत और पर्यावरण के लिए इन्हें माना जाता है लाभदायक
2- गेंदा
पीले रंग के गेंदे के फूलों का इस्तेमाल भगवान की पूजा के लिए किया जाता है. गेंदे के पौधे को घर में लगाने से न सिर्फ बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लगते हैं, बल्कि इसकी सुगंध से मक्खी, मच्छर भी घर से दूर रहते हैं. खासकर बारिश के मौसम में गेंदे का पौधा मॉस्किटो रिप्लीयंट की तरह काम करता है.
3- लेवेंडर
मार्केट में बिकने वाले मॉस्किटो रिप्लीयंट त्वचा और सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने घर में लेवेंडर का पौधा लगाते हैं तो आपको किसी हानिकारिक मॉस्किटो रिप्लीयंट को त्वचा पर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, लेवेंडर के पौधे को मच्छरों का दुश्मन माना जाता है. आप चाहें तो लेवेंडर ऑयल को पानी में मिलाकर स्किन पर भी लगा सकते हैं.
4- सिट्रोनेला ग्रास
बारिश के मौसम में मच्छरों को दूर भगाने के लिए आप सिट्रोनेला ग्रास का पौधा भी अपने घर में लगा सकते हैं. यह पौधा डेंगू मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों को दूर रखता है. इसके अलावा इससे निकलने वाले सिट्रोनेला ऑयल का इस्तेमाल मोमबत्ती, परफ्यूम, लैंप और हर्बल प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए किया जाता है.
5- रोजमेरी
इन पौधों के अलावा आप अपने घर में रोजमेरी के पौधे को लगाकर बारिश के मौसम में मच्छरों के आतंक से अपने परिवार वालों को बचा सकते हैं. रोजमेरी फूल का रंग नीला होता है और इसे भी गेंदे व लेवेंडर की तरह ही एक प्राकृतिक मॉस्किटो रिप्लीयंट माना जाता है. यह भी पढें: क्या आप जानते हैं इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को सबसे ज्यादा काटते हैं मच्छर, जाने क्यों ?...
गौरतलब है कि हानिकारक मॉस्किटो रिप्लीयंट आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जबकि ये पौधे प्राकृतिक रूप से मच्छरों को घर से भगाने में मदद करते हैं और इन पौधों से घर के बालकनी की खूबसूरती भी निखर जाती है, इसलिए अपने घर में इन पौधों को जरूर लगाएं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.