National Cancer Survivors Day 2020: नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे (National Cancer Survivors Day) हर साल जून महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस साल 7 जून को यह दिवस मनाया जा रहा है. दरअसल, कैंसर (Cancer) दुनिया की सबसे घातक और जानलेवा बीमारियों (Deadliest Diseases) में से एक है, इसलिए इसके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे मनाया जाता है. दरअसल कैंसर बीमारी से निपटना न सिर्फ पीड़ित बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होती है. ऐसे में नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे पर कैंसर सर्वाइवर्स (Cancer Survivors) और उनकी प्रेरक कहानियों से लोगों रूबरू कराया जाता है.
संयुक्त राज्य में लोग हर साल जून के पहले रविवार को राष्ट्रीय कैंसर सर्वाइवर्स डे मनाते हैं. यह दिवस सिर्फ कैंसर सर्वाइवर्स के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह उन कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों के लिए भी खास है, जो कैंसर से निपटने के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, शुरुआती निदान सुनिश्चित करने और जीवन की आदतों को बढ़ावा देने के लिए मदद करते हैं.
क्या है इस दिवस का इतिहास?
नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे की घोषणा पहली बार मेरिल हेस्टिंग्स ने 20 नवंबर 1987 को न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में नेशनल सर्वाइवल फॉर कैंसर सर्वाइवरशिप की दूसरी राष्ट्रीय सम्मेलन बैठक में की थी. घोषणा के बाद पहला नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे 5 जून 1988 को मनाया गया था. हालांकि हर साल इस दिवस को जून के पहले रविवार को मनाया जाता है.
क्यों मनाया जाता है यह दिवस?
नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे की स्थापना उन लोगों की सराहना करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने कैंसर के खिलाफ जंग जीती है. यह दिवस न केवल उनके प्रयासों को स्वीकार करता है, बल्कि इस घातक बीमारी से जूझ रहे लोगों को आशा भी देता है. यह दिवस कैंसर रोगियों के लिए धन जुटाने के लिए भी जाना जाता है. यह भी पढ़ें: रोजमर्रा की ये चीजें आपको बना सकती हैं कैंसर का मरीज, सोच-समझकर ही करें इनका इस्तेमाल
कैसे मनाया जाता है यह दिवस?
इस दिन विभिन्न क्षेत्रों से लोग उन लोगों के समर्थन में आते हैं जो कैंसर से लड़कर विजयी हुए हैं या जिनका कैंसर का निदान हुआ है. ऐसे लोगों को लड़ने की उम्मीद और ताकत देने का प्रयास किया जाता है. दरअसल, हर गुजरते दिन और साल के साथ, कैंसर से लड़ने के लिए नए तरीके विकसित किए जा रहे हैं और मृत्यु दर कम हो रही है. इस दिन कैंसर के बारे में जागरूकता और जानकारी फैलाई जाती है, ताकि कैंसर पीड़ितों के लिए जिंदगी को आसान बनाने में मदद मिल सके.
कैंसर के खिलाफ लड़ाई जीतना अपने आप में जश्न मनाने का एक बड़ा कारण है, लेकिन उन लोगों का समर्थन करना भी जरूरी है जो अभी भी इस घातक बीमारी से जूझ रहे हैं. समारोह में शिरकत करना, जागरूकता बढ़ाना या कैंसर रोगियों की मदद के लिए धन संग्रह कार्यक्रमों में हिस्सा लेना इस दिवस को मनाने का तरीका हो सकता है. हालांकि नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे समारोह में आमतौर पर कई ऑफलाइन कार्यक्रम होते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन कार्यक्रमों के जरिए इस दिवस को मनाया जा रहा है.