सेक्स लाइफ, सेहत और किस्मत को संवारती है हरी इलायची, जानिए इसके फायदे
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे किचन में मौजूद हरी इलायची न सिर्फ ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने में आपकी सहायता कर सकती है, बल्कि इससे आपकी सेहत और सेक्स लाइफ भी बेहतर हो सकती है.
हमारे आसपास न जाने कई लोग ऐसे मिल ही जाते हैं जिनमें कुछ अपनी सेहत (Health) को लेकर परेशान नजर आते हैं तो कुछ अपनी सेक्स लाइफ (Sex Life) को लेकर चिंताग्रस्त दिखाई देते हैं और कई ऐसे लोग भी होते हैं जो किसी भी काम में असफलता (Failure) मिलने पर अक्सर अपनी किस्मत (luck) को दोष देते नजर आते हैं. हालांकि हर व्यक्ति की कुंडली (Kundali) में मौजूद ग्रहों की स्थिति का असर उनके जीवन पर दिखाई देता है. कुंडली में मौजूद शुभ ग्रह सेहत और किस्मत को चमकाने में मदद करते हैं तो वहीं अशुभ ग्रह व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का कारण भी बन जाते हैं.
यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे किचन में मौजूद हरी इलायची न सिर्फ ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने में आपकी सहायता कर सकती है, बल्कि इससे आपकी सेहत और सेक्स लाइफ भी बेहतर हो सकती है. चलिए जानते हैं किस तरह से हरी इलायची (Green Cardamom) सेक्स लाइफ, सेहत और किस्मत को संवारने में मददगार साबित हो सकती है.
इलायची के ज्योतिषीय उपाय
1- अगर आपकी कुंडली में स्थित शुक्र ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो इसके लिए आपको एक लोटा जल में दो इलायची उबाल लेना चाहिए फिर उस पानी को नहाने के पानी में डालकर स्नान करें. इसके साथ ही 'ओम जयन्ती मंगला काली दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमस्तुते' मंत्र का लगातार कुछ दिनों तक जप करें आपको सकारात्मक परिणाम दिखने लगेंगे.
2- अगर किसी कन्या के विवाह में बाधा आ रही है तो उस कन्या को शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार के दिन दो इलायची, पांच तरह की मिठाइयां और घी लेकर भगवान विष्णु के मंदिर में अर्पित करना चाहिए. इससे विवाह में आनेवाली बाधा दूर होती है.
3- अगर आपको धन से संबंधित कोई समस्या है या फिर पैसे जल्दी-जल्दी खर्च होते हैं तो इस समस्या से निजात पाने के लिए अपने पर्स में पांच हरी इलायची रखनी चाहिए. इससे आर्थिक परेशानी दूर होने लगती है. यह भी पढ़ें: सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है लौंग और इलायची, जानें इसके फायदे
सेक्स लाइफ को बनाती है बेहतर
अगर आपकी सेक्स लाइफ में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो इलायची इस समस्या में बेहद काम आ सकती है. दरअसल, इलायची एक ऐसे टॉनिक के रूप में काम करती हैं जिससे सेक्स लाइफ में इजाफा होता है. यह शरीर को ताकत प्रदान करने के साथ-साथ असमय स्खलित होने और नपुंसकता की समस्या से भी निजात दिलाने में मदद करती है, इसलिए रोजाना कम से कम दो इलायची का सेवन जरूर करें.
सेहत के लिए फायदेमंद है इलायची
1- हरी इलायची खाने से पेट का हाजमा ठीक होता है साथ ही इसमें मौजूद एक ताकतवर एंटीबैक्टेरियल रसायन की वजह से मुंह की बदबू भी खत्म होती है.
2- इलायची एसिडिटी की समस्या से भी निजात दिलाती है. इसमें मौजूद इसेंशियल ऑयल पेट की अंदरूनी लाइनिंग को मजबूत करने में मदद करता है और एसिडिटी की समस्या से राहत दिलाता है.
3- इलायची हाजमे की प्रक्रिया को दुरुस्त बनाती है. इसमें मौजूद तत्व हाजमे की प्रक्रिया को तेज करता है. इससे पेट की अंदरूनी लाइनिंग की जलन शांत होती है और हाजमा दुरुस्त रहता है.
4- फेफड़ों की समस्या से भी इलायची निजात दिलाती है. इसके नियमित सेवन से सांस लेने की समस्या, अस्थमा, तेज जुकाम और खांसी जैसी बीमारियों के लक्षणों में कमी आती है.
5- शरीर में खून की कमी को दूर करने में भी इलायची मददगार साबित होती है. इसके लिए इलायची के पावडर को हल्दी के साथ गर्म दूध में डालकर पीना चाहिए. इससे बल्ड की कमी दूर होती है. यह भी पढ़ें: शारीरिक कमजोरी दूर करता है एक चम्मच देसी घी, जानें इसके सेहतमंद फायदे
गौरतलब है कि इलायची का इस्तेमाल हमारे रोजमर्रा के जीवन में खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है. चाय, गाजर का हलवा से लेकर कई व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
नोट- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियां तथ्यों पर आधारित हैं और इसे सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए और लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे, इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं, इसलिए लेख में दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.