नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) से संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को कोरोना के वायु संक्रमण की पुष्टि करते हुए गाइडलाइन्स जारी की है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने हवा के जरिए इसके फैलने की पुष्टि की है.
बता दें कि WHO के कोरोना फैलने को लेकर ताजा गाइडलाइन्स के अनुसार बंद जगह जैसे नाइटक्लब , होटल, काम करनेवाली जगह या जहां लोग चिल्ला रहे हो, बात कर रहे हो, गाना गा रहे हो ऐसी जगह पर हवा के जरिए इसके फैलने की संभावना है. देखें WHO द्वारा वायु संक्रमण को लेकर जारी नई गाइडलाइन्स-
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस डायरेक्ट-इनडायरेक्ट या क्लोस कांटेक्ट या मुहं के जरिए फैल सकता है.डॉ मारिया वैन केर्कोव ने मंगलवार डब्ल्यूएचओ में कहा कि कुछ तथ्य ने अनुसार यह वायरस हवा के जरिए फ़ैल सकता है.उन्होंने कहा कि वायु संक्रमण के जरिए कोविड-19 वायरस फैल सकता है इस बात को नकारा नहीं जा सकता है.