देश में एक्टिव केस का ग्राफ नीचे जा रहा है, जिसके चलते लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है. ऐसे में कई सवाल ऐसे हैं, जिनके सवाल सभी को जानना बहुत जरूरी है, ताकि हर कोई संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छी तरह कर सके.
प्रस्तुत हैं कोविड से जुड़े सवाल और दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की डॉ. अपर्णा अग्रवाल के जवाब:
रिकवरी रेट तेज़ी से बढ़ रहा है, जब सब लोग ठीक हो जाएंगे तब वैक्सीन का क्या काम?
रिकवरी रेट बढ़ा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना खत्म हो गया. आप देख रहे हैं, कई देशों में कोरोना लगभग खत्म हो गया था, अब सेकेंड वेव आ रही है. इसके बाद थर्ड वेव भी आयेगी या नहीं, यह कोई नहीं कह सकता है. कोरोना एक वायरस नहीं है, यह वायरस का समूह है, जो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह से फैलता है. कहीं, बहुत ज्यादा लोग संक्रमित होते हैं, कहीं कम. ये वायरस म्यूटेट भी करते हैं. कुछ महीनों के अंतराल पर ये दूसरे रूप में आते हैं. कोविड-19 कैसे बिहेव करेगा, यह अभी नहीं बता सकते हैं. यह जाएगा कि नहीं, यह भी नहीं पता है. इसलिए वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी ही.
त्योहारों में लोगों को किस प्रकार की सावधानी बरतनी है?
हमेशा मास्क पहनना है, हाथ साफ रखने हैं, भौतिक दूरी बनाकर रखनी है और खांसी-जुकाम, या गला खराब हो, तो तुरंत खुद को आईसोलेट (isolate) कर लें। त्योहार के समय में इन बातों का खास ध्यान रखना है. अगर सावधानी नहीं बरतेंगे, तो घर वालों के साथ-साथ दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं. त्योहार की खुशी घर वालों में खोजें, अपने घर को सजाने में, घर के पकवान, आदि में खोजें, क्योंकि दूसरों से मिलना अभी ठीक नहीं है.
त्योहारों में बाहर क्या सावधानी रखनी है?
त्योहारों में आप बाहर अपने रिश्तेदारो, दोस्तों से मिलने जाते हैं, पार्टी करते हैं, वो सब मत करें. बेहतर होगा इस साल वर्चुअल पार्टीया वर्चुअल मीटिंग करें करें, क्योंकि लार्ज गैदरिंग से संक्रमण के फैलने की आशंका रहती है. रही बात शॉपिंग की तो इस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग को तरजीह दें.
बच्चे अगर बाहर जाने की ज़िद करते हैं, तो क्या करें?
बच्चे हैं तो ज़िद तो करेंगे ही. बाहर जाने की ज़िद कर रहे हैं, तो थोड़ी देर के लिए, गार्डन/पार्क, आदि जैसी खुली जगह पर ले जा सकते हैं. बाज़ार लेकर कतई मत जायें. क्योंकि बच्चे भीड़ में जाएंगे तो कुछ न कुछ छुएंगे और उनको संक्रमण का खतरा आपकी तुलना में ज्यादा रहेगा. बच्चों को मास्क लगाने की आदत भी नहीं होती है. अगर कुछ खाने की ज़िद करें या खरीदने की ज़िद करें तो ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
हवा में ड्रॉपलेट कितनी देर तक रहते हैं?
इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है. कई बार ड्रॉपलेट एक गज के बाद नीचे गिर जाते हैं. लेकिन यह निर्भर करता है कि आप कहां हैं. अगर आप बंद जगह पर हैं, तो वहां ड्रॉपलेट ज्यादा देर तक हवा में रहेंगे, और संक्रमण की आशंका अधिक रहती है, खुली जगह पर आशंका कम रहती है. कितनी दूरी तक जाएगा, यह भी जगह पर निर्भर करता है. ऐसा पाया गया है कि ये तीन से चार गज की दूरी तक जा सकते हैं.