कोरोना वायरस के इलाज, वैक्सीन और इस संक्रमण के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं. हाल ही में मेडिकल साइंटिस्ट्स की एक अंतरराष्ट्रीय टीम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि माउथ वॉश के इस्तेमाल से कोरोना वायरस को मारा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, माउथ वॉश कोरोना वायरस को मारने की क्षमता रखता है. यह शरीर के सेल्स को संक्रमित करने से पहले ही कोरोना वायरस को मार सकता है. हालांकि इस अध्ययन के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की राय कुछ अलग है.
दरअसल, कुछ समय पहले डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि इस बात का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है कि माउथ वॉश का इस्तेमाल कोरोना वायरस संक्रमण से बचा सकता है, जबकि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस की फंक्शन मैगजीन में प्रकाशित एक अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार माउथ वॉश में वायरस को मारने की क्षमता है या नहीं, इसे लेकर क्लिनिकल ट्रायल होना आवश्यक है.
ब्रिटेन के कार्डिफ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की टीम द्वारा की गई स्टडी के लिए वायरोलॉजिस्ट्स के साथ नॉटिंघम, कोलोराडो, ओटावा, बर्सिलोना सहित अन्य यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स का भी समर्थन मिला था. हालांकि शोधकर्ताओं ने साफ तौर पर यह नहीं कहा है कि बाजार में मिलने वाला माउथ वॉश हमें कोरोना संक्रमण से बचा सकता है, लेकिन उनका मानना है कि इसको लेकर आगे रिसर्च करना फायदेमंद हो सकता है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस फेफड़ों के अलावा मस्तिष्क, हृदय और किडनी पर भी करता है अटैक, जानें कैसे कोविड-19 से मरीज का पूरा शरीर होता है प्रभावित?
इस अध्ययन में कहा गया है कि माउथ वॉश कोरोना वायरस के बाहरी आवरण को खत्म करने में मददगार साबित हो सकता है. इसके साथ ही कहा गया है कि कुछ माउथ वॉश में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो Enveloped Viruses के बाहरी पर्त को खत्म करने में मदद करते हैं.
उनका मानना है कि दांतों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले माउथ वॉश में Cetylpyridinium Chloride, Povidone-Iodine, Hydrogen Peroxide और Chlorhexidine जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं. इन केमिकल्स में संक्रमण को रोकने की क्षमता होती है, इसलिए यह कहा जा रहा है कि माउथ वॉश का इस्तेमाल कोरोना वायरस को मारने में मदद कर सकता है.