चीन: कब्ज (Constipation) एक ऐसी समस्या है, जिस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो यह कई गंभीर बीमारियों (Disease) का कारण बन सकती है. हालांकि कब्ज की कई दवाइयां बाजार में उपलब्ध हैं, फिर भी इसका रामबाण इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है. कब्ज के मरीजों को अक्सर शौच करने में काफी दिक्कत होती है और उन्हें काफी दबाव लगाना पड़ता है. चीन (China) में एक शख्स के लिए कब्ज की समस्या जानलेवा साबित हुई है. ऑरिएंटल डेली (Oriental Daily) की रिपोर्ट के मुताबिक, सात जनवरी को चीन के जहेजिआंग में रहने वाले 72 वर्षीय शख्स की टॉयलेट में मौत हो गई. बताया जाता है कि यह शख्स कब्ज से पीड़ित था और तीन दिनों तक उसे प्रेशर नहीं आया था. तीन दिन बाद जब उसने शौच के लिए कमोड पर बैठकर जोर लगाया तो उसे हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया और उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि जहुई नाम का शख्स कई सालों से कब्ज से पीड़ित था और पहले से ही दिल का मरीज था. कब्ज के कारण उसे शौच करने में काफी परेशानी होती थी. इस घटना से तीन दिन पहले से वो फ्रेश नहीं हो पाया था, जिसके कारण उसने कमोड पर बैठकर जोर लगाया, लेकिन दिल का मरीज होने की वजह से उसे हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें: दो कंडोम लगाने पर भी पत्नी हुई प्रेगनेंट, पति ने लिया चौंकाने वाला फैसला
अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो जब भी कोई व्यक्ति पेशाब या शौच करते समय बहुत अधिक प्रेशर लगाता है तो इससे उसके शरीर के आंतरिक हिस्सों में दबाव बढ़ जाता है. ऐसा करने से नसें बाधित होती हैं जिससे हृदय की गति और ब्लड प्रेशर प्रभावित होता है. जिसका नतीजा यह होता है कि दिल में रक्त की आपूर्ति प्रभावित होती है और हार्ट अटैक आ सकता है.