सावधान! कोरोना वायरस प्रकोप के बीच अत्यधिक शराब का सेवन आपके इम्यून सिस्टम को कर सकता है कमजोर: अध्ययन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन डीसी: दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप से हाहाकार मचा हुआ है, लिहाजा इसकी रोकथाम के लिए तमाम देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) का विकल्प अपनाया है. कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में क्वारेंटाइन (Quarantine) हैं. ऐसे में अपने क्वारेंटाइन समय को अच्छे से बिताने के लिए कई लोग शराब (Alcohol) का सेवन कर रहे हैं या फिर इसकी योजना बना रहे हैं. अगर आप भी लॉकडाउन के दौरान शराब पीने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि कोरोना वायरस प्रकोप के बीच ऐसा करना आपकी सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है.

हाल ही में हुए एक अध्ययन से पता चला है कि कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में अत्यधिक मात्रा में शराब पीने से आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, खासकर अगर आप स्वस्थ नहीं है तो इसका खतरा ज्यादा हो सकता है. फॉक्स न्यूज ने ईआर डॉक्टर शैनन सोवंडल (Dr Shannon Sovndal) और फ्रैजाइल (Fragile) के लेखक के हवाले से कहा कि शराब प्रतिरक्षा प्रणाली को धीमा और सुस्त कर देता है. उन्होंने कहा कि एक दिन में शराब की हल्की मात्रा का सेवन करने से इसका इम्यून सिस्टम पर कम प्रभाव पड़ता है, लेकिन अगर आप अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करते हैं तो इससे प्रतिरक्षा प्रणाली के साथ आपके शरीर के सभी अंगों पर घातक प्रभाव पड़ सकता है. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट: भारतीयों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने सुझाए हैं ये प्राकृतिक उपाय, COVID-19 बचाव के लिए इन्हें आजमाएं

फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट में पहले भी बताया गया था कि चरम तक नशा करने के बाद प्रतिरक्षा प्रणाली में करीब 20 मिनट तक तेजी देखी जा सकती हैं, लेकिन नशे में होने के 2 से 5 घंटे बाद इम्यून सिस्टम काफी धीमा हो जाता है. शोधकर्ताओं मे यह भी पाया कि इससे सफेद रक्त कोशिकाओं का स्तर भी प्रभावित होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. यह भी पढ़ें: अगर आप इन 2 समस्याओं से हैं पीड़ित तो आपको COVID-19 संक्रमण का खतरा हो सकता है दूसरों से 10 गुना ज्यादा

मायो क्लिनिक (Mayo Clinic) के निष्कर्षों के अनुसार, अत्यधिक शराब पीने से शरीर के लिए रोगों का विरोध करना कठिन होने लगता है. क्लिनिक यह भी बताता है कि भारी मात्रा में शराब पीने से निमोनिया का विकास होने की संभावना भी अधिक होती है. दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों में निमोनिया जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, इसलिए कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से परहेज करना ही बेहतर है.