Happy Propose Day 2021: प्रपोज कर अपने मूक रिश्ते को गति देकर आसान और सुमधुर बनाएं, जानें प्रपोज करने के कुछ आसान टिप्स
साल 2021 के वैलेनटाइन वीक का आगाज हो चुका है. एक दिन पूर्व आपने अपनी प्रेमिका को गुलाब का फूल भेंट कर दर्शा दिया है कि आप उनके दिल में बहुत खास स्थान रखती हैं. लेकिन यह प्यार एकतरफा नहीं हो, इसलिए जरूरी है कि आप अपने प्यार का इजहार करें.
साल 2021 के वैलेनटाइन (Valentine's) वीक का आगाज हो चुका है. एक दिन पूर्व आपने अपनी प्रेमिका को गुलाब का फूल भेंट कर दर्शा दिया है कि आप उनके दिल में बहुत खास स्थान रखती हैं. लेकिन यह प्यार एकतरफा नहीं हो, इसलिए जरूरी है कि आप अपने प्यार का इजहार करें. हांआपके प्रपोज में संयम, धैर्यता और प्यार की स्पष्ट झलक होनी चाहिए, आइये जानें कि आप अपने दिल की बात अपनी लाइफ पार्टनर के सामने किस तरह से और क्या रखें.
पत्र लिखकर अपने प्यार का इजहार करना जितना पुराना है, उतना ही कारगर भी. प्रपोज (Propose) के लिए पत्र लिखते समय ध्यान रहे कि आप अपने दिल की बात कम शब्दों में और पूरी गहराइयों के साथ लिखें. ध्यान रखें कि आपको पत्र में अपने प्यार का इजहार करना है, इतिहास नहीं लिखना. पत्र का हर मजमून प्यार से सींचा हुआ लगना चाहिए. अगर आपको आपके पत्र का जवाब नहीं मिला तो आपको पूरे सात दिनों के लिए सात पत्र लिखना है, और वैलेनटाइन डे के मुख्य दिन यानी 14 फरवरी तक पत्र के माध्यम से प्रपोज करना है. यह भी पढ़े: Happy Propose Day 2021 Wishes: प्रपोज डे पर इन रोमांटिक हिंदी WhatsApp Stickers, Shayaris, Facebook Messages, Photos के जरिए करें प्यार का इजहार
अगर आपके प्रपोज का सकारात्मक जवाब मिलता है तो आप सीधे शादी-विवाह की बात नहीं करें, अपनी पार्टनर से अपने बारे में बात करें, कुछ उसके बारे में, उसकी पसंद के बारे में, उसके सपनों (अगर कोई है तो जानें) के बारे में, उसके शौक के बारे में जानने समझने का प्रयास करें. याद रखिये आप शादी करने जा रहे हैं तो उससे पहले एक दूसरे को समझना बहुत जरूरी है, तभी लॉन्ग लाइफ तक आप प्रसन्न रह सकेंगे. अगर आप प्रपोज करके किसी के साथ रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं तो उससे अपने अतीत के बारे में बिना कुछ छिपाये जरूर बतायें. साथ ही उसके अतीत के बारे में भी जानने समझने की कोशिश करें. याद रखिये आप दोनों के बीच जितनी पारदर्शिता रहेगी आपका जीवन उतन ही खुशमय साबित होगा. किसी भी गृहस्थ जीवन की मूल पतवार धन होता है. आपके पास पर्याप्त धन है, तो आपका गृहस्थ जीवन अपेक्षाकृत सरल हो जाता है. बातों ही बातों में आप उसके वेतन के बारे में विस्तार से बातें करें. यह भी पढ़े: Propose Day 2021 Messages: प्रपोज डे पर अपने प्यार को भेजें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images और बयां करें हाल-ए-दिल
गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आप उसे बता दें कि आपने जीवन से क्या करना चाहते हैं. अगर आप कुछ साल बच्चे नहीं चाहते हुए कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप अपनी पार्टनर को सच बता दें. और उससे भी उसकी योजना पर बात कर लें, इसके बाद सामंजस्य बनाकर चलें, आप समय निकालकर अपनी पार्टनर के परिवार के साथ भी कुछ वक्त बिताएं. उनके बारे में जानने-समझने की कोशिश करें. इससे आप जान सकेंगे कि आपकी पार्टनर की पृष्ठभूमि क्या है, और आपकी पृष्ठभूमि से कितना अलग है. इसके बाद दोनों के बीच संतुलन लाने की कोशिश करें उसकी सोच, उसका भाव-व्यवहार कैसा है.
Tags
festivals and events
Happy Propose Day
Happy Propose Day 2021
Propose Day
Propose Day 2021
Propose Day Messages in Hindi
Propose Day Wishes in Hindi
Valentine's Day
Valentine's Day 2021
प्रपोज डे
प्रपोज डे 2021
प्रपोज डे की शुभकामनाएं
प्रपोज डे शुभकामना संदेश
प्रपोज डे हिंदी मैसेजेस
वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे 2021
हैप्पी प्रपोज डे
हैप्पी प्रपोज डे 2021
संबंधित खबरें
Balika Din 2025 Wishes: बालिका दिन के इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
Savitribai Phule Quotes: सावित्रीबाई फुले की जयंती पर ये उनके ये अनमोल विचार भेजकर करें उन्हें याद
Savitribai Phule Jayanti 2025 Quotes: सावित्रीबाई फुले जयंती पर अपनों संग शेयर करें देश की पहली महिला शिक्षिका के ये महान विचार
Rajab 2025 in India: रजब क्या है और कब मनाया जाता है जानें इसका इतिहास एवं महत्व इत्यादि!
\