Happy Mothers Day 2019: इस मदर्स डे अपनी मां को दें ये गिफ्ट, खुशी से खिल उठेगा उनका चेहरा
अक्सर देखा जाता है कि दफ्तर अथवा व्यवसाय से जुड़ने के बाद आपका ज्यादा वक्त बाहर ही व्यतीत होता है. आप देर रात आते हैं और प्रातः उठते ही नाश्ता आदि करके निकल जाते हैं. ये चीजें एक माँ को अकेलेपन का अहसास कराती है....
माँ के उपकार हैं इतने
कोई भी अपनी जुबां से बोल नहीं पाएगा.
कमा ले कितना ही खजाना.
माँ के उपकारों को
दौलत से तौल नहीं पाएगा.
कवि की ये पंक्तियां दर्शाती हैं कि आप माँ के लिए कितना कुछ कर लें, लेकिन माँ का कर्ज कभी नहीं उतार सकते. तमाम संकटों के भंवरजाल में फंसी होने के पश्चात भी एक माँ अपनी संतान के चेहरे पर खुशियां ही देखना चाहती है. इसलिए मातृत्व दिवस के अवसर पर अगर आप मां को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो उसकी कीमत को मत देखिए, यह देखिए कि अमुक चीज मां को कितनी खुशी दे सकती है. आइए देखें कि मातृत्व दिवस पर मां को किस तरह का उपहार देकर आप उसे यादगार बना सकते हैं.
मां को दिलाएं उनके बचपन की यादें
आपके माता-पिता जब आपको आपके बचपन की बातें बताते हैं तो आप बहुत रस ले लेकर सुनते हैं. ऐसे में कल्पना कीजिए कि अगर उन्हें उनके बचपन की बातें बताई जाएं तो उन्हें कितनी खुशी मिलेगी. अब सवाल उठता है कि ऐसा कैसे करें. आप अपनी माँ के पुराने दिनों की तस्वीरें इकट्ठी करें और उनका कोलॉज बनाकर उसे बड़े फ्रेम में मढ़वाकर माँ को प्रदान करें. अथवा इन फोटोज को एक वीडियो के रूप में बनाकर उन्हें दीजिए. यकीन मानिए उन्हें वह खुशी महसूस होगी, जो आपके द्वारा महंगी चीज गिफ्ट करने पर भी नहीं होगी.
पसंदीदा उपहार
सर्वप्रथम अपनी माँ की बेहतर पसंद की समीक्षा करें. मान लीजिए कि उन्हें ड्रेस या साड़ी पसंद है तो कोई अच्छी सी ड्रेस अथवा साड़ी खरीदकर उन्हें भेंट करें. अगर आभूषण पसंद है तो सोने की अंगूठी अथवा अपनी सामर्थ्य अनुसार आभूषण खरीद कर गिफ्ट करें. अगर उन्हें किचन के कामों में दिलचस्पी है तो उन्हें किचेन से जुड़ी वस्तुएं मिक्सी, ओवन, वाशिंग मशीन इत्यादि खरीद कर दें. इसके अलावा एक और चीज उन्हें खुशी दे सकती है. उनके नाम की फिक्स डिपॉजिट अथवा कोई सेविंग सर्टिफिकेट. उन्हें बता सकते हैं कि यह सेविंग सर्टिफिकेट उनके बुढ़ापे की लाठी का सहारा बन सकता है.
उनकी पसंद का खाना खिलाएं
अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं तो मदर डे के दिन आप प्रातकाल से ही किचेन की जिम्मेदारी ले लें. सुबह की चाय से लेकर रात के डिनर तक माँ के लिए जायकेदार नाश्ता और भोजन तैयार करके माँ को खिलाएं. इस तरह की बातें माँ की संवेदनशीलता को प्रभावित करती हैं. फिर एक दिन का अवकाश उनके लिए बहुत मायने रखता है. ईसाई समाज में बहुत सारे घरों में मातृत्व दिवस के दिन बच्चे इसी तरह माँ को एक दिन का आराम देते हैं.
बुरी आदतें छोड़ने का वादा
किसी भी माँ के लिए बच्चे से बढ़कर कुछ नहीं होता. वह बच्चे की थोड़ी सी तकलीफ से विचलित हो जाती है. वहीं अगर बच्चा किसी लत का शिकार हो जाता है तो सबसे ज्यादा उसे ही तकलीफ होती है. अगर आप भी किसी ऐसी लत का शिकार हैं. जो माँ को बिलकुल भी पसंद नहीं है तो आपको चाहिए कि मातृत्व दिवस के दिन आप माँ के सामने शपथ लें कि आज के बाद आप इस बुरी लत से दूर रहेंगे. किसी भी माँ के लिए इससे अच्छा कोई उपहार नहीं हो सकता.
अक्सर देखा जाता है कि दफ्तर अथवा व्यवसाय से जुड़ने के बाद आपका ज्यादा वक्त बाहर ही व्यतीत होता है. आप देर रात आते हैं और प्रातः उठते ही नाश्ता आदि करके निकल जाते हैं. ये चीजें एक माँ को अकेलेपन का अहसास कराती है. इस वजह से अक्सर वह पति अथवा पुत्र से नाराज भी रहती है. अगर मातृत्व दिवस के दिन यह तय कर लें कि पूरे दिन माँ के ही साथ रहेंगे, तो माँ के लिए इससे बेहतर कोई उपहार नहीं हो सकता.
Tags
संबंधित खबरें
Mother's Day: मदर्स डे पर मां को याद कर भावुक हुए आनंद महिंद्रा, 47 साल पुरानी तस्वीर के साथ बयां किया मां के प्यार का एहसास
Mother’s Day 2024 Greetings: मातृ दिवस की बधाई देने के लिए अपनी प्यारी मां संग शेयर करें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images और HD Wallpapers
Mother’s Day 2024 Messages: हैप्पी मदर्स डे! इन हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए मां को दिलाएं खास होने का एहसास
Mother’s Day 2024 Wishes in Sanskrit: मातृ दिनस्य शुभेच्छा। इन शानदार WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings के जरिए संस्कृत में दें बधाई
Categories
- देश
- विदेश
- टेक
- ऑटो
- खेल
- मनोरंजन
- लाइफस्टाइल
- वायरल
- फोटो गैलरी
- वीडियो
- ताजा खबरें
- एजेंसी न्यूज r’s Day 2024 Wishes in Sanskrit: मातृ दिनस्य शुभेच्छा। इन शानदार WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings के जरिए संस्कृत में दें बधाई" class="mb1">