Happy Chocolate day 2019 Wishes: हमारे देश में बहुत सारे त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) किसी बड़े त्योहार (Festival) से कम नहीं है और वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के शुरु होते ही वो अपने प्यार (Love) का इजहार करने के लिए तरह-तरह के सरप्राइज (Surprise) प्लान करने लगते हैं. वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और चॉकलेट डे की शुभकामनाएं देते हैं.
इस दिन कई लोग अपने दोस्तों और पार्टनर को चॉकलेट खिलाकर विश करते हैं. इसके अलावा कपल्स एक-दूजे को प्यार भरे मैसेजेस भेजते हैं. यह चॉकलेट डे आपके प्यार भरे रिश्ते में मिठास घोल दे, इसलिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं चॉकलेट डे के मैसेजेस, जिन्हें आप WhatsApp, SMS और Facebook Greeting के जरिए भेज सकते हैं.
1- मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.
हैप्पी चॉकलेट डे.
2- दिल हमारा नाजुक है चॉकलेट की तरह,
तुम हो उसमे ड्राई फ्रूट के तड़के की तरह,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट्स जैसी,
अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी.
हैप्पी चॉकलेट डे. यह भी पढ़ें: Chocolate Day 2019: इस खास दिन पर अपने पार्टनर को इस अंदाज में दें चॉकलेट, और बढ़ जाएगा रोमांस
3- चॉकलेट में है मेरे दिल की बात,
इस चॉकलेट में हो तेरा इकरार,
अब नहीं होता मुझसे और इंतजार,
ये लो चॉकलेट और स्वीकार करो मेरा प्यार,
हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट.
4- 5 स्टार की तरह तुम दिखती हो,
नेस्ले बार वन की तरह शर्माती हो,
कैडबरी सिल्क की तरह जब तुम मुस्कुराती हो,
किट कैट की कसम तुम बहुत खूबसूरत लगती हो.
हैप्पी चॉकलेट डे जान.
5- बिना पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त, जब अकेले चॉकलेट खाओगे.
हैप्पी चॉकलेट डे माय डियर.
6- आज चॉकलेट डे है, चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ,
कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ.
हैप्पी चॉकलेट डे. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये खास तोहफे, देखें कौन सा गिफ्ट रहेगा आपके लिए बेस्ट
7- चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है.
आ जाओ आज दिल ने तुम्हें फिर से पुकारा है,
ऐ जान-ए-तमन्ना तुम्हें मनाने के लिए,
मैने चॉकलेट का पूरा डब्बा मंगवाया है.
हैप्पी चॉकलेट डे माय लव.
पार्टनर को चॉकलेट खिलाकर बेशक आप अपने रिश्ते में मिठास घोल सकते हैं, लेकिन यकीन मानिए अगर आप इन शानदार मैसेजेस से अपने पार्टनर को विश करेंगे तो चॉकलेट डे आपके लिए और भी खास बन जाएगा.