Guru Purnima 2019 Hindi Messages: सबसे सम्मानित त्योहारों में से एक, गुरु पूर्णिमा नेपाल, भारत और भूटान में हिंदुओं, बौद्धों और जैनियों द्वारा मनाया जाता है. आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं. इसी दिन महर्षि व्यास का अवतरण धरती पर हुआ था. व्यासजी गुरुओं के भी गुरु माने जाते हैं. इसलिए आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को सभी शिष्य अपने-अपने गुरु की विशेष रुप से पूजा करते हैं और उनका आभार व्यक्त करते हैं. गुरु पूजा विश्व विख्यात है, इसे व्यास पूजा का पर्व भी कहते हैं. इस साल ये विशेष पर्व 16 जुलाई को मनाया जा रहा है. शिष्य के जीवन में गुरुओं का हमेशा बड़ा महत्व होता है. क्योंकि गुरु ही अपने शिष्यों को अंधेरे से उजाले का रास्ता दिखाते हैं. भले और बुरे का मार्गदर्शन कराते हैं. गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन को गुरु वेद व्यास की जयंती के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने हिंदू महाकाव्य, महाभारत की रचना की थी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल गुरु पूर्णिमा तिथि 16 जुलाई को सुबह 1:48 बजे शुरू होगी और 17 जुलाई को सुबह 3:07 बजे समाप्त होगी. यह दिन लोगों के जीवन में बहुत महत्व रखता है. गुरु पूर्णिमा के दिन अपने शिक्षकों के प्रति प्रेम और सम्मान को व्यक्त करने के लिए नीचे दिए गए मैसेजेस व्हाट्सऐप, फेसबुक और ग्रीटिंग्स के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दें.
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया नफरत पर विजय पाना,
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
संसार से परिचय कराया,
भले-बुरे में फर्क सिखाया,
अथाह संसार में अस्तित्व दिलाया,
दोष निकालकर अच्छा व्यक्ति बनाया
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
गुरू के उपकार का,
कैसे चुकाऊं मोल,
हीरे, मोती से भी अनमोल है गुरु,
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात,
हो जाओ भव सागर से पार!
गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
हम आशा करते हैं कि ऊपर दिए गुरु पूर्णिमा के मैसेजेस आपके काम आए होंगे. अपने शिक्षकों को इन खूबसूरत मैसेजेस को भेजें और गुरु पूर्णिमा के विशेष अवसर पर उनके लिए अपना आभार और सम्मान व्यक्त करें.