Eid Gifts 2023: शिद्दत से प्रतीक्षा के पश्चात आखिरकार ईद आ गई! बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के चेहरे खिल उठे हैं. लजीज पकवानों के साथ सेवइयों की खुशबू बता रही है कि ईद ने दस्तक दे दी है. नमाज़ अदा करने के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस अवसर को और शानदार बनाने के लिए बहुत सारे लोग अपनों के साथ उपहारों का आदान-प्रदान भी करते हैं. अगर आपके मन में भी ऐसे कुछ विचार आ रहे हैं, और मन में दुविधा है कि क्या दें, तो आपकी समस्या का समाधान हम दे रहे हैं, यहां कुछ ऐसे ही उपहारों के बारे में हम बता रहे हैं, जिसे आप देकर अपने रिश्तों को और ज्यादा मधुर बना सकते हैं.
ईद पर दें स्वादिष्ट एवं जायकेदार उपहार!
खजूर, पिस्ता और अखरोट के समिश्रण से बनी यह बटर कुकी मिठाई ईद के त्योहार का एक स्वादिष्ट और सेहतमंद उपहार है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा. शक्कर के बजाय खजूर से बनी होने के कारण डायबिटीज के मरीज भी इसका स्वाद ले सकते हैं. अच्छी पैकिंग में होने के कारण यह देखने में भी आकर्षक है. Eid ul-Fitr 2023: चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद,
14 कैरेट गोल्ड प्लेटेड मून पें
इन दिनों बाजार में ईद के मौ
मित्रों के लिए ‘फोल्डेबल प्रे
अकसर यात्रा करनेवालों मित्रों
आकर्षक गुब्बारे
गुब्बारे किसे प्रिय नहीं होते
डिजाइनर वुडेन ट्रे सेट
इन दिनों एक बार फिर वुडेन नि
चॉकलेट या डोनट्स ईद उपहार!
यूं तो विशेष पर्वों एवं उत्सवों पर उपहार में चॉकलेट का आदान- प्रदान एक पुरानी परंपरा कही जा सकती है, लेकिन इसके बढ़ते प्रचलन को देखते हुए चॉकलेट एवं डोनट्स की तमाम आकर्षक वेरायटीज बाजार में उपलब्ध हैं, आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार पैक तैयार करवा सकते हैं.