World Vegetarian Day 2021 Wishes in Hindi: हर साल 1 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व शाकाहारी दिवस यानी वर्ल्ड वेजीटेरियन डे (World Vegetarian Day) मनाया जाता है, जिसका मकसद लोगों को शाकाहारी (Vegetarian) होने के फायदों से अवगत कराना है. इसके साथ ही लोगों को शाकाहारी होने के लिए प्रेरित करना भी इस दिवस का मुख्य उद्देश्य है. दरअसल, दुनिया के हर जीव, हर प्राणी को जीने का उतना ही हक है, जितना कि इंसानों को है, इसलिए किसी भी जीव या प्राणी की हत्या करना सिर्फ गलत ही नहीं, बल्कि बहुत बड़ा अपराध भी है. मांसाहारी व्यक्ति अगर मांसहार (Non-Vegetarian) का सेवन करता है तो इसके लिए किसी जीव की हत्या की जाती है, लेकिन शाकाहार के लिए किसी भी जीव की बलि नहीं दी जाती है.
शाकाहारी होना मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, इसलिए शाकाहार के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है. इस खास अवसर पर आप भी इन प्रेरणादायी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करके उन्हें इस दिवस की खास अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जिसका शाकाहारी आहार होगा,
उसका ही उत्तम व्यवहार होगा.
विश्व शाकाहारी दिवस की शुभकामनाएं
2- कोशिश करें आपकी वजह से,
किसी जीव की जान न जाए...
विश्व शाकाहारी दिवस की शुभकामनाएं
3- मांसाहारी भोजन बुद्धि-विवेक का नाश करता है,
शाकाहारी भोजन रोम-रोम में विश्वास भरता है.
विश्व शाकाहारी दिवस की शुभकामनाएं
4- शाकाहारी भोजन को अपनाओ,
सारी बीमारियों को दूर भगाओ.
विश्व शाकाहारी दिवस की शुभकामनाएं
5- जानवरों की हत्या में भागीदारी न करें
जीवन भर आप शाकाहारी बने रहें...
विश्व शाकाहारी दिवस की शुभकामनाएं
शाकाहारी होने के फायदों की बात करें तो यह हृदय रोग और कैंसर के खतरें को कम करता है. इसके साथ ही यह मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाकर शरीर के वजन को नियंत्रित रखने में भी मददगार साबित होता है. शाकाहारी आहार में साबुत अनाज, मेवा, फल और सब्जियां शामिल हैं, जो फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन के साथ-साथ शरीर के लिए आवश्यक खनिज पदार्थों की पूर्ति करते हैं. शाकाहारी भोजन शरीर में फैट को बढ़ने से रोकता है और इससे कोलेस्ट्रॉल भी नियंत्रित रहता है.