
World Chocolate Day 2022 Wishes: प्यार करने वाले जोड़े हर साल फरवरी महीने में वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) सेलिब्रेट करते हैं, जबकि हर साल 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस यानी वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day) मनाया जाता है. इस खास अवसर पर लोग अपने पार्टनर, फ्रेंड्स, फैमिली और रिलेटिव्स को चॉकलेट (Chocolate) खिलाकर उनका मुंह मीठा कराते हैं. इसके साथ ही उन्हें चॉकलेट गिफ्ट भी करते हैं. इसके इतिहास पर गौर करें तो यूरोप में सन 1550 में पहली बार 7 जुलाई के दिन ही वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया गया था, जिसके बाद से यह दुनिया कई देशों में प्रचलित हो गया और कई देश 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाने लगे.
वर्ल्ड चॉकलेट डे को दुनिया भर में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और हर कोई अपने रिश्तों में चॉकलेट सी मिठास घोलने की कोशिश करता है. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. इस खास अवसर पर आप भी इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए विश्व चॉकलेट डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- वर्ल्ड चॉकलेट डे 2022

2- वर्ल्ड चॉकलेट डे 2022

3- वर्ल्ड चॉकलेट डे 2022

4- वर्ल्ड चॉकलेट डे 2022

5- वर्ल्ड चॉकलेट डे 2022

6- वर्ल्ड चॉकलेट डे 2022

ऐसा माना जाता है कि सन 1519 में स्पैनिश खोजकर्ता हर्नान कोर्टेस को चॉकलेट आधारित पेय परोसा गया था, जिसे वो अपने साथ स्पेन ले गए और इसके स्वाद को बेहतर बनाने के लिए उसमें वेनीला, चीनी व दालचीनी मिला दी. गौरतलब है कि जुबान और जीवन में मिठास घोलने वाले चॉकलेट के लिए साल में कई और दिन भी समर्पित हैं, जिसके अनुसार व्हाइट चॉकलेट डे 22 सितंबर, मिल्क चॉकलेट डे 28 जुलाई, चॉकलेट कवर्ड एनीथिंग डे 16 दिसंबर और बिटरस्वीट चॉकलेट 10 जनवरी को मनाया जाता है.